संदीप सोनी 

पुलिस अधीक्षक शहडोल द्वारा नशे एवं सट्टा/जुआ के विरूद्ध कार्यवाही करने हेतु सभी थाना/चैकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया है। जिसके तारतम्य में लगातार कार्यवाही की जा रही हैं।  थाना अमलाई क्षेत्रांतर्गत दिनांक 26.11.24 को कस्बा भ्रमण के दौरान मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि उसलापुर अमलाई में एक व्यक्ति सट्टा पर्ची के माध्यम से लोगों को पैसे की हार जीत के दाव लगवा रहा है। सूचना पर अमलाई पुलिस द्वारा सूचना स्थान में घेराबंदी कर दबिश देकर आरोपी मदन सिंह पिता फकीर सिंह उम्र 48 वर्ष निवासी उसलापुर अमलाई के पास के कब्जे से 01 नग सट्टा पर्ची, डॉट पेन एवं नगदी 360 रुपये जब्त किया गया। पुलिस द्वारा आरोपी के विरूद्ध सट्टा एक्ट के तहत कार्यवाही की गई। आरोपी मदन सिंह द्वारा दीपक सिंह के द्वारा सट्टे का उतारा लिया जाता था। जिस पर आरोपी दीपक सिंह को धारा 49 बीएनएस का आरोपी बनाया गया। आरोपी दीपक सिंह घटना दिनांक से फरार है। जिसकी तलाश जारी है। 
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी अमलाई के नेतृत्व में सउनि0 दीपक तिवारी की सराहनीय भूमिका रही।
 इसी क्रम में थाना धनपुरी क्षेत्रांतर्गत दिनांक 26.11.24 को कस्बा भ्रमण के दौरान मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि थाना धनपुरी क्षेत्रांतर्गत कुछ व्यक्ति सट्टा पर्ची के माध्यम से लोगों को पैसे की हार जीत के दाव लगवा रहे हैं। सूचना पर धनपुरी पुलिस द्वारा नरगड़ा मोहल्ला धनपुरी में घेराबंदी कर दबिश देकर आरोपी रवि पांडेय पिता रामनरेश पांडेय उम्र 32 वर्ष निवासी पुरानी बस्ती धनपुरी के कब्जे से 01 नग सट्टा पर्ची, डाॅट पेन एवं नगदी 510 रुपये एवं इमामबाड़ा धनपुरी में दबिश देकर आरोपी अमित नामदेव पिता स्व0 भगवानदास नामदेव उम्र 44 वर्ष निवासी माइकल चैक धनपुरी एवं अमित राय निवासी मीट मार्केट धनपुरी के कब्जे से 01 नग सट्टा पर्ची, डाॅट पेन एवं नगदी 710 रुपये जब्त किया गया । पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों के विरूद्ध सट्टा एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।  उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी धनपुरी के नेतृत्व में प्रआर0 राजू प्रसाद एवं दिनेश सिंह की सराहनीय भूमिका रही।

न्यूज़ सोर्स : ipm