SATNA - बिरला सीमेंट फैक्ट्री सतना प्लांट व्दारा कचरा संग्रहण प्लांट आबादी क्षेत्र में स्थापित कर दिया गया है और प्लांट में ऐसा कचरा इकट्ठा किया जा रहा है जो हर जीव के लिए ख़तरनाक है उसके परिवहन में भी अलग गाड़ियों का इस्तेमाल किया जाता है और ऐसी जगह इकट्ठा किया जाता है जहां से किसी प्रकार की दुर्गंध न फैले लेकिन अपने फायदे के लिए सतना कलेक्टर और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों की मिली भगत से बिरला सीमेंट फैक्ट्री व्दारा भूसी प्लांट को कचरा प्लांट बना दिया गया है और अति अपशिष्ट पदार्थ जो मानव जीवन के लिए जानलेवा होता है इकट्ठा कर जलाया ज रहा है ईससे निकलने वाली जानलेवा दुर्गंध ने आस पास के रहवासियों की जिंदगी नर्क बना दी है ईसे रोकने के लिए सी यम हेल्पलाइन में शिकायत प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को पत्र जिला कलेक्टर महोदय को पत्र लिखकर मानव जीवन की सुरक्षा की भीख मांगी गई लेकिन मामला बिरला सीमेंट फैक्ट्री का है जिसके रेस्ट हाउस चौबिसों घंटे सेवा के लिए खुले रहते हैं ,और अपनी कमाई के लिए हर कीमत देने को तैयार रहती है इसलिए आवेदन कचरा बनकर रह गए हैं आज दिनांक तक जिम्मेदार अधिकारियों व्दारा लाखों लोगों की जिंदगी से खिलवाड़ कर रही बिरला सीमेंट प्रबंधन पर कोई कार्रवाई नहीं की हालात यह है की जब प्लांट से दुर्गंध निकलती है तो लोगों को उल्टियां आने लगती है छोटे-छोटे कीड़े लोगों के शरीर में चिपक जाते हैं और ऐसा लगता है जैसे आज जीवन का अंत हो जाएगा लेकिन दुर्भाग्यवश मामला बिरला सीमेंट फैक्ट्री से जुड़ा है और जब तक कोई मरता नहीं बड़ी घटनाएं घटित नहीं होगी तब-तक प्रशासनिक कुंभकर्णी नींद नहीं खुलेगी 
 

न्यूज़ सोर्स : पं.सुनील मिश्रा की रिपोर्ट दैनिक उज्ज्वल समाचार समग्र प्रदेश समाचार सतना