जिला पंचायत CEO ने जनपद औबेदुल्लागंज का किया ओचक निरीक्षण!

रामगोपाल साहू -वरिष्ठ पत्रकार
औबेदुल्लागंज (संवाददाता) आज 18 जून बुधवार को प्रातः 11 बजे जनपद पंचायत औबेदुल्लागंज कार्यालय मे निरिक्षण करने जिला पंचायत रायसेन की मुख्यकार्यपालन अधिकारी अंजू पवन भदौरिया अक्समात पहुंची !
उनके द्वारा किये गये औचक निरीक्षण मे जनपद पंचायत औबेदुल्लागंज मैं कार्यरत 34 अधिकारी/कर्मचारियो मे से केवल 6 अधिकारी/कर्मचारी ही उपस्थित मिले,, एवं जनपद पंचायत औबेदुल्लागंज के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री कटारे भी अनुपस्थित थे,, दुरभाष पर चर्चा मे उनके द्वारा बताया गया कि व्यक्तिगत कारणो के कारण आज कार्यालय मे समय पर उपस्थित नही हो सका हूँ !!
जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी अंजू पवन भदोरिया ने प्रत्येक अनुपस्थित अधिकारी/कर्मचारियो से
स्वयं दूरभाष द्वारा संपर्क किया गया जिसमे अधिकारी/कर्मचारियो के द्वारा फील्ड पर या ऑफिस आने हेतु रास्ते मे होना बताया गया,, जिसके संबंध मे मुख्यकार्यपालन अधिकारी महोदया के द्वारा बेहद नाराजगी व्यक्त की गई एवं सभी को कारण बताओ नोटिस दिया गया,, एवं सभी का एक दिवस का वेतन काटने हेतु निर्देशित किया गया। मुख्यकार्यपालन अधिकारी महोदया के द्वारा म.प्र.डे-रा.ग्रा.आ.मि. के कार्यालय का भी निरीक्षण किया गया जिसमे चल रहे सीएलएफ के सम्रग क्षमता वर्धन प्रशिक्षण मे उपस्थित प्रतिभागीयो से भी चर्चा की गई।