मध्यप्रदेश सरकार के  CM डाॅ मोहन यादव प्रदेश को आर्थिक गतिविधि से जोड़कर समावेशी विकास की दिशा में बड़ा कदम रख चुके हैं। इसी का परिणाम है कि अब प्रदेश में गाॅवों का आत्मनिर्भर बनाने एवं उनकी कला को विश्व बाजार तक पहुंचाने बुनियादी ढांचे में बदलाव किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज हम बात करते हैं उज्जैन जिले के प्राणपुर की जहां चंदेरी कला को विश्व पटल पर लाने का प्रयास किया जा रहा है, वहीं देश की कला का अहसास करीब से कराने का प्रयास किया जा रहा है। प्राणपुर का यह प्रोजेक्ट पिछले वर्ष से मप्र पर्यटन विकास बोर्ड एवं क्षेत्र के महाविद्यालयों के प्रयास से गति पकड़ा रहा है। आज इस ग्राम में होमस्टे से लेकर हथकरघा कैफे तक की सुविधा आगुंतकों को मिल रही है। 
आप भी यहा अवश्य जाएं क्यों की यहा आपको कला को करीब से समझने का तो मौका मिलेगा ही बुनकर समुदाय के साथ बात करने उनकी संस्कृति एवं संस्कारों को जानने का मौका भी मिलेगा। 

Craft Handloom Tourism Village Chanderi Pranpur Students Ujjain doing work  | चंदेरी के प्राणपुर में 'क्राफ्ट हैंडलूम टूरिज्म विलेज'... उज्जैन के छात्र  कर रहे काममध्य प्रदेश का एक ऐसा टूरिस्ट प्लेस ग्राम प्राणपुर जहां, बुनाई की बारीकी को  देखेंगे पर्यटक -


 

न्यूज़ सोर्स : ipm