संत संतोख सिंह गुरुद्वारा में गुरु पूर्णिमा पर्व हर्षोल्लास से मनाया गया

रामगोपाल साहू वरिष्ठ पत्रकार
औबेदुल्लागंज (संवाददाता) नगर के वारड नंबर 10 अर्जुन नगर में स्थित संत संतोख सिंह भजनगढ. गुरद्वारा में गुरु पूर्णिमा त्योहार बड़े ही हरषोल्लास से मनाया गया! प्राता: गुरुग्रंथ के पाठ के पश्चात 11:00 बजे से प्रसिद्ध कथाकार जगजीत सिंह (जीते भैया) के द्वारा गुरु पूर्णिमा पर्व पर विशेष जानकारी देते हुए कहा कि आज के दिन गुरुदेव से नाम दान लेना चाहिए और आपको सद्गुरु जी से नामदान में में जो मंत्र मिले उसका प्रतिदिन सुबह-शाम जाप करते रहना चाहिए जिससे आपका मानव जीवन धन्य हो जाएगा,, उन्होंने कहा कि हमारे सनातन धर्म ग्रंथो में बताया गया है कि गुरु नाम में दो अक्षर है जिसमें प्रथम अक्षर का अर्थ है अज्ञानता एवं अंधकार,,जबकि दूसरे अक्षर,,रु,,का अर्थ है प्रकाश,,अर्थात अंधकार को नष्ट कर,, आपकी आत्मा को प्रकाश की ओर ले जाने वाले को गुरु कहा जाता है,, गुरु पूर्णिमा पर्व दिवस आज है,, आज से आप अपने मन का अंधकार हटाकर प्रकाश की और चलकर शुद्ध आत्मा के दर्शन करें,, जिससे आपको मुक्ति मिल जाएगी! कथा के पश्चात बुरहानपुर से पधारे ज्ञानी किरण सिंह के द्वारा भव्य भजन कीर्तन प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया! तत्पश्चात गुरु घर के वजीर भगवान सिंह के द्वारा अरदास संपन्न कराई गई,,फिर लंगर (भंडारा) छका गया!
गुरु पूर्णिमा कार्यक्रम के अवसर पर मुख्य अतिथि सुरजीत सिंह बिल्ले,, सुरजीत सिंह गिल,, देवेंद्र सिंह राजू,, लक्ष्मण नायक,,कल्लू नायक,, छोटेलाल देशोरे,, राजेंद्र गिल,, गन्नू नायक,,रणधीर सिंह,,वरिष्ठ पत्रकार रामगोपाल साहू,,रघुवीर सिंह आदि सहित माताएं बहने भी बड़ी संख्या में उपस्थित थी! कार्यक्रम में बाल गोपालों में भी बड़ा उत्साह देखा गया !