उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम का विकासखंड स्तरीय दो दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन संम्पन्न

रामगोपाल साहू -वरिष्ठ पत्रकार
औबेदुल्लागंज (संवाददाता) उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के अंतर्गत विकासखंड स्तरीय नगर औबेदुल्लागंज में दो दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन शासकीय वीर सावरकर महाविद्यालय में 25 एवं 26 जून को आयोजित किया गया ,, जिसमें विकासखंड के सभी संकुल प्राचार्य ,,जन शिक्षक,, जन शिक्षा केंद्र प्रभारी,, संकुल सहसमन्वयक,,नोडल अधिकारीगण विशेष रूप से सम्मिलित हुए । प्रशिक्षण में उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के अंतर्गत आगे की रणनीति, असाक्षरों का सर्वे ,अक्षर साथियों का चिन्हांकन एवं एन आई एल पी एप पर पंजीयन करना ,साक्षरता कक्षाओं का संचालन करना ऐप पर मॉनिटरिंग करना, साक्षरता कार्यक्रम के उद्देश्य,, क्रियान्वयन, लक्ष्य आदि विषय पर विस्तार से चर्चा भी की गई,, इस प्रशिक्षण के अवलोकन हेतु राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल से राज्य शिक्षा केंद्र के साक्षरता के नियंत्रक राकेश कुमार दुबे जी,, आर एस के से ही सुश्री उर्वशी श्रीवास्तव ,, प्रभाकर पांतरे उपस्थित हुए,, जिले से डीपीसी महोदय पीके रैकवार,, जिला सहसमनव्यक साक्षरता डॉ महमूद आलम सिद्दीकी,, एपीसी दीक्षित उपस्थित हुए,, विकासखंड से बीआरसी सतीश कुमार कुशवाहा,, बीएससी प्रदीप मिश्रा,, शुभ्रमणी शर्मा उपस्थित हुए,, प्रशिक्षण मास्टर ट्रेनर्स आर एस नमचूरिया,, परव चंद चौरे ,, बलराम नागर के द्वारा प्रदान किया गया,, प्रथम दिवस में 8 संकुलो के 190 नोडल ने प्रशिक्षण प्राप्त किया,, दूसरे दिन 6 संकुलो के 140 शिक्षकों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया,, ब्लॉक सहसमनव्यक साक्षरता राधेश्याम नमचूरिया ने सभी का आभार व्यक्त किया ।