रामगोपाल साहू -वरिष्ठ पत्रकार 

औबेदुल्लागंज (संबाददाता) नगर की हिंदू उत्सव समिति के अध्यक्ष एवं कांग्रेस के युवा नेता, पार्षद राजेश खटीक जी का जन्म दिवस बड़े ही हर्षोल्लास से मनाया गया,, इस अवसर पर नगर के महा व्यापारी संघ एवं वरिष्ठ नागरिकों,, हिंदू उत्सव समिति के सदस्यों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओ ने
 श्री खटीक जी को पुष्पहार पहनाकर गुलदस्ता भेंट कर उनका भव्य स्वागत सत्कार करते हुऐ केक काटकर उनका जन्मदिवस मनाया!गया !      इस अवसर पर मुख्य रूप से व्यापारी संघ के जगदीश चंदानी,, मिंटू अरोरा,, अर्जुन दास अरोरा,, विक्रम धाड़ी,, कमल नरेश मालवीय,,बाला सैनी,, बंटी जोशी,, संतोष गुप्ता,, जीतू नेमा,, संजय चौरसिया,, राहुल महेश्वरी,, पंकज नागरानी,, नगर परिषद की पूर्व अध्यक्ष बिट्टू रानी,, जियो पंप के आदित्य यादव,, मंडीदीप से पधारे दीपेश मीणा,, शुभम खटीक,, नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि एवं भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष सोनू चौकसे आदि सहित पत्रकारों ने श्री खटीक जी को शुभकामनाएं देते हुए बधाई दी,, एवं ईश्वर से प्रार्थना की खटीक  जी सह परिवार कुशल मंगल से रहे!

न्यूज़ सोर्स : ipm