रामगोपाल साहू-वरिष्ठ पत्रकार 

औबेदुल्लागंज (संवाददाता) तहसील गोहरगंज क्षेत्र के भारतीय किसान संघ के  किसानों ने मंगलवार को अनुविभागीय अधिकारी गोहरगंज चन्द्रशेखर श्रीवास्तव को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम से अपनी मांगों का ज्ञापन दिया है l 
ज्ञापन में किसानों ने कहा है कि मूंग की फसल तैयार हो गई है लेकिन प्रशासन द्वारा समर्थन मूल्य की खरीदी की किसी प्रकार की घोषणा अभी तक नहीं की गई है,, अत: शीघ्र ही  msp पर मूंग की खरीदी की जाए,,खरीफ फसल की बोनी करीब है,, लेकिन किसानों को डीएसपी यूरिया खाद नहीं मिल रहा है,,वहीं बिजली विभाग द्वारा अघोषित कटौती बंद की जाए,, सही वोल्टेज के साथ 10 घंटे किसानों को बिजली अवश्य मिले, बिजली के खंबे और बिजली के तारों की मरम्मत भी की जाए,, वही आर आई एवं पटवारीयो द्वारा किसानो के आवेदनो पर सीमांकन समय पर पूर्ण किये जाये! 

ग्राम सियाकुंण्डल से दुमेल मंदिर तक पक्की सड़क निर्माण की जाए,,  ग्राम देहरी के खेड़ापति मंदिर से सलकनी तक पक्की सड़क निर्माण करवाई जाए,,ज्ञापन देने बालों मे किसान संघ गोहरगंज जिला रायसेन के तहसील अध्यक्ष फतेहसिंह पटेल ग्राम सियाकुंडल,,तहसील मंत्री प्रदीप कुमार सलकानी,, किसान संघ के जिला कार्यकारिणी सदस्य रघुवीर पटेल उमराव गंज,,पूर्व तहसील अध्यक्ष मोहन सिंह अमोदा एवं किसान ग्राम इकाई सदस्य जगन्नाथ सिंह लोधी सियाकुंडल,, नेतराम लोबंशी, करतार सिंह सलकनी, पुरुषोत्तम लोधी चिरोलिया,, कृष्णा लोबंसी हाजली आदि सहित बडी संख्या मे किसान उपस्थित थे !

न्यूज़ सोर्स : ipm