जन सहयोग से मप्र जन अभियान परिषद ने नूरगंज की बावड़ी को बना दिया सुंदर

औबेदुल्लागंज। मध्यप्रदेश शासन के आदेश एवं रायसेन कलेक्टर अरुण कुमार विश्वकर्मा एसडीएम चंद्रशेखर श्रीवास्तव, जनपद सीईओ निखिलेश कटारे एवं मप्र जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक कल्याण सिंह राजपूत के निर्देशन में जारी जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत ब्लाक में जल स्रोतों की ,साफ-सफाई करने और उनके जीर्णोद्धार करने का कार्य लगातार जारी है। इसी क्रम में आज ग्राम नूरगंज में नवांकुर संस्था अंबेडकर बुद्विस्ट चेरिटेबल सोसायटी एवं ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति ग्राम नूरगंज तथा ग्रामीणों के सहयोग से ऐतिहासिक बावड़ी पर 4 घंटे श्रमदान कर स्वच्छ एवं सुंदर बना दिया गया। ब्लाक समन्वयक निशा बहेकार ने बताया कि हम क्षेत्र की सभी चिन्हित बावड़ी पर श्रमदान कर सुन्दर बनाने का प्रयास कर रहे हैं। आज नूरगंज में सेक्टर प्रभारी सुनील सेरिया समाजसेवी माखन परमार,बाबुलाल नागर,लोकेश परमार, राहुल नागर,सहित,ग्राम के गणमान्य नारिकों की उपस्थिति में श्रमदान किया गया। इस दौरान बावड़ी से बड़ी मात्रा में कचरा निकाला गया एवं झाड़ी की सफाई की गई। आगे, यह अभियान क्षेत्र में जारी रहेगा। इस अभियान में सेक्टर की दिवटिया की बावड़ी , उमरिया की बावड़ी पर भी श्रमदान कार्यक्रम जारी है।