हनुमान जयंती की धूमधाम रही। मंदिरों में जहां विशेष आरती हुई, वहीं सुबह प्रभातफेरियां भी निकली। इसके अलावा भंडारों का दौर भी शुरू हुआ। फूलों से मंदिर का श्रृंगार किया गया। अलग-अलग तरह की झांकी आकर्षण का केन्द्र रहीं। 

न्यूज़ सोर्स :