नर्मदापुरम में भव्य मेला 4 हजार उद्यमी होंगे शामिल

नर्मदापुरम: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के प्रयास से नर्मदापुरम में संभाग स्तरीय रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव का आयोजन किया जा रहा है. शनिवार 7 दिसंबर को रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव नर्मदापुरम के आईटीआई परिसर में आयोजित किया जाएगा. नर्मदापुरम, हरदा और बैतूल इन तीनों जिलों में व्यापार की संभावनाओं को लेकर इस कॉन्क्लेव में उद्यमी शामिल होंगे.
निवेशकों से वन टू वन चर्चा करेंगे मोहन यादव
इस दौरान प्रदेश के मुखिया मोहन यादव कॉन्क्लेव में पहुंचे उद्योगपतियों से वन-टू-वन चर्चा करेंगे. 7 दिसंबर को होने वाली कॉन्क्लेव को लेकर जिला प्रशासन भी लगातार तैयारी कर रहा है. बुधवार के दिन जिला पंचायत सीईओ सौजान सिंह रावत ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने मीडिया को बताया, '' करीब 4 हजार से अधिक रजिस्ट्रेशन प्राप्त हुए हैं. कार्यक्रम में करीब 7 हजार अधिकारी-कर्मचारी भी मौजूद रहेंगे. नर्मदापुरम संभाग में पर्यटन और कृषि की संभावना है, जिसे लेकर स्टेट लेवल से भी कार्यक्रम पर फोकस किया जा रहा है.''