वेस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ कायनात ह्यूमन डेवलपमेंट सोसाइटी द्वारा शिविर
आजादी का अमृत महोत्सव स्वस्थ भारत अभियान डेंगू मलेरिया की रोकथाम हेतु निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन कायनात ह्यूमन डेवलपमेंट सोसाइटी द्वारा 1586 वा कैंप सफलतापूर्वक संपन्न हुआ शासकीय मलेरिया डिपार्टमेंट की तरफ से मलेरिया की जांच शकील उर रहमान एवं मो,मशकूर के द्वारा 96 लोगों ने करवाई
कैरियर इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस हॉस्पिटल के द्वारा जनरल चेकअप डॉ दीप्ति बाथम महिला रोग विशेषज्ञ ,दीपा पाल ,कंचन डोंयरे द्वारा136 लोगों का हुआ आई चेक अप प्रकाश नेत्रालय के द्वारा आई चेकअप किया गया डॉ प्रशांत सिंह रुपेश सूर्यवंशी सिकंदर बैग स्वीटी कामले संजय चौहान के द्वारा 130 लोगों ने आई चेकअप करवाया
दंत चेकअप तथास्तु डेंटल हॉस्पिटल के द्वारा दांत से संबंधित चेकअप किया गया एवं नशा मुक्ति अभियान के द्वारा लोगों को जागरूक किया गया डॉ स्वाति शाक्यवार डॉक्टर उत्कर्ष भारोलिया 89 लोगों का चेकअप हुआ मुख्य मंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम बीएसडब्ल्यू छात्र संस्था अध्यक्ष वरिष्ठ समाजसेवी शेख फैयाज ने बताया संस्था निरंतर स्वास्थ्य पर कार्य कर रही है सभी लोगों से निवेदन है समय समय पर अपना चेकअप जरूर कराएं स्वस्थ भारत के निर्माण में सहयोग करें वेस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ के द्वारा सभी डॉक्टरों को सम्मानित किया गया सभी लोगों ने संस्था का एवं लोगों का आभार व्यक्त किया