NARSHINGPUR- कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में समय सीमा की बैठक सम्पन्न हुई। उन्होंने प्रधानमंत्री जनजातीय उन्नत ग्राम अभियान की जानकारी ली। बैठक में कलेक्टर ने कहा कि प्रधानमंत्री जनजातीय उन्नत ग्राम अभियान का उद्देश्य सतत विकास, बुनियादी ढाँचे, आजीविका और सेवाओं तक पहुँच को बढ़ाकर जनजाति समुदायों का उत्थान करना है। कौशल विकास एवं आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देने के क्रम में यह शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा और जीवन की समग्र गुणवत्ता में सुधार करने, विकास अंतराल को कम करने तथा भारत में जनजातियों को सशक्त बनाने पर केंद्रित है। उन्होंने कहा कि कृषि, पशुपालन और मत्स्य पालन क्षेत्रों में सहायता के माध्यम से कौशल विकास, उद्यमिता संवर्द्धन और उन्नत आजीविका (स्वरोज़गार) पर फोकस कर उनका आर्थिक सशक्तिकरण को बढ़ावा देना है।इस अभियान के तहत 18 विभागों की 25 योजनायें शामिल है। कलेक्टर श्रीमती पटले ने सभी सीईओ जनपद को निर्देशित किया कि उक्त योजना की शतप्रतिशत संतृप्ति के लिए स्थानीय स्तर पर रोज़गार सहायक एवं सचिव के माध्यम से जाँच कर ली जाये जिससे कि अभियान के शेष लक्ष्यों को चिन्हित कर उन्हें निर्धारित समय में पूर्ण किया जा सकें।पीएम जनजातीय उन्नत ग्राम अभियान की अद्यतन प्रगति की समीक्षा भी हर तीन दिन में करने के निर्देश दिये।

बैठक में कलेक्टर ने कहा कि वन अधिकार अधिनियम अन्तर्गत ज़िले के पात्र वनाधिकार पट्टाधारियों को शासन की विभिन्न योजनाओं से संतृप्त करवाना सुनिश्चित करवायें। इस कार्य में प्रतिदिन प्रगति की मॉनिटरिंग ज़िला संयोजक जनजातीय कार्य विभाग श्री सुनील मरकम को करने के लिए निर्देशित किया।

बैठक में कलेक्टर ने जिले में दुर्गा प्रतिमाओं के विसर्जन की तैयारियों के लिए भी आवश्यक दिशा निर्देश अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि विसर्जन स्थल पर कार्यपालिक मजिस्ट्रेट के साथ- साथ स्थानीय अमले की ड्यूटी भी लगाई जाये। विसर्जन कुंड स्थलों पर समुचित साफ- सफाई, लाइट आदि की व्यवस्थायें सुनिश्चित की जायें। उन्होंने सभी एसडीएम को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा कि दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन कृत्रिम विसर्जन कुंडों में ही हो।

बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री दलीप कुमार, अपर कलेक्टर श्रीमती अंजली शाह और विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी मौजूद थे।

18 लोग, लोग पढ़ रहे हैं और पाठ की फ़ोटो हो सकती है

न्यूज़ सोर्स : ipm