मिलेट्स से अब महिला किसान सिर्फ किसान नहीं, "कृषि-उद्यमी" हैं

हमारी महिला किसान सिर्फ किसान नहीं, वह "कृषि-उद्यमी" हैं। मिलेट्स मूल्य वर्धन उत्पादों को बनाने वाली महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने में प्रभूश्री राम फार्मर प्रड्यूसर कम्पनी उनका सहयोग करती है। महिला-सशक्तिकरण को सुनिश्चित कर सदैव उनका आत्मविश्वास बढ़ाया। महिलाओ को तकनीक ज्ञान एवम प्रक्षिशण दिया जाता है। उनके लिए रोजगार के अवसर सुनिश्चित किए गए हैं।
न्यूज़ सोर्स :