शांति की राह देख रहे मणिपुर में एक बार फिर हालात बेकाबू हो गए हैं. जिरीबाम जिले में 3 बंधकों की मौत को लेकर न्याय की मांग कर रहे प्रदर्शनकारियों ने शनिवार को इंफाल में दो मंत्रियों और तीन विधायकों के घरों पर हमला कर दिया. पुलिस के मुताबिक मणिपुर सरकार में मंत्रियों और विधायकों के घरों पर भीड़ के हमलों के कारण प्रशासन को जिले में अनिश्चित काल के लिए इंजनक्शन (कर्फ्यू) लागू करनी पड़ी. इसके अलावा हालात को काबू करने के लिए अधिकारियों ने इंफाल पश्चिम, पूर्व, बिष्णुपुर, थौबल, काकचिंग, कांगपोकपी और चुराचांदपुर में दो दिनों के लिए इंटरनेट और मोबाइल डेटा सेवाओं को निलंबित कर दिया है. 

हैं. जिरीबाम जिले की एक नदी से 6 लापता व्यक्तियों के शवों के मिलने के कुछ घंटे बाद ही राज्य में हिंसा भड़क गई. प्रदर्शनकारियों ने शनिवार को तीन मंत्रियों और छह विधायकों के घरों पर हमला बोल दिया. इसके बाद, राज्य सरकार ने पांच जिलों में कर्फ्यू लगा दिया और कुछ हिस्सों में इंटरनेट सेवाएं निलंबित कर दीं हैं. अधिकारियों ने बताया कि राज्य के हालात बिगड़ते जा रहे हैं.

 सीएम के दामाद के घर भी हमला, प्रदर्शनकारियों ने तीन विधायकों के घरों में तोड़फोड़ की, जिनमें मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह के दामाद के घर भी शामिल था. हिंसक भीड़ ने विधायकों के घरों में आग लगा दी. इसके जवाब में सुरक्षा बलों ने प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोलों का इस्तेमाल किया.

न्यूज़ सोर्स : Agency