मण्डीदीप में बलवा और अजय मालवीय पर हुए जनलेवा हमले के फरार आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

औबेदुल्लागंज। मण्डीदीप शहर में 6 जून को हुए बलवा ओर अजय मालवीय पर हुए जनलेवा हमले के फरार आरोपी असलम पठान सोहेल खान को पुलिस ने महाराष्ट्र से गिरफ्तार किया, इस संबंध में पुलि ने पूरी जानकारी दी। गौरतलब है कि इस पूरे मामले पर क्षेत्रीय विधायक सुरेन्द्र पटवा को सभी हिन्दू संगठनों की सहभागिता में आगे आना पड़ा था। इस घटना के बाद सांप्रदायिक तनाव की स्थिति बनी हुई थी । 6 जून को ईद की पूर्व रात्रि में मवेशियों से भरे दो ट्रकों को रोकने को लेकर विवाद था । आरोप था कि 500 से अधिक लोगों ने हिंदू युवक अजय मालवीय पर हमला किया।