औद्योगिक नगरी में बढ़ते वायु प्रदूषण से नगरवासी तेजी से इसकी चपेट में आ रहे हैं। नगर के साथ ग्रामीण अंचल भी इसके दुष्प्रभाव से अछूता नहीं है।  इस बीच गायत्री परिवार द्वारा यज्ञ किया जा रहा है । विगत दिवस अखिल विश्व गायत्री परिवार ने युवा दिवस पर मशाल रैली निकाली गई। इसमें करीब 500 युवाओं ने हिस्सा लिया। शाम 5 बजे खेल मैदान से शुरू हुई रैली पारंपरिक पीले वस्त्रों में सजे युवाओं के साथ निकली

8 लोग और पाठ की फ़ोटो हो सकती है3 लोग, temple और पाठ की फ़ोटो हो सकती है3 लोग की फ़ोटो हो सकती है11 लोग और temple की फ़ोटो हो सकती है9 लोग, temple और पाठ की फ़ोटो हो सकती है7 लोग, temple और पाठ की फ़ोटो हो सकती है

न्यूज़ सोर्स : ipm