महाराष्ट्र  में विधानसभा चुनाव के बाद अब तक मुख्यमंत्री  के नाम को लेकर अटकलों का दौर चल रहा है । इस बीच माना जा रहा है कि भाजपा विधायक दल की बैठक में आज  देवेंद्र फडणवीस का  राजतिलक के लिए नाम फायनल हो सकता है। सूत्रों के अनुसार इस पर सहमती बन  गई  है। बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व की ओर से केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपानी को पर्यवेक्षक बनाकर महाराष्ट्र भेजा वे आज नवनिर्वाचित भाजपा विधायकों के साथ बैठक करेंगे, जिसमें विधायक दल के नेता के नाम पर मुहर लगेगी।

सूत्रों के अनुसार, मुख्यमंत्री की रेस में देवेंद्र फडणवीस सबसे आगे हैं और उनका सीएम बनना लगभग तय है, बस औपचारिक ऐलान बाकी है. रिपोर्ट के मुताबिक, पार्टी के सीनियर नेता पहले से ही उनके पक्ष में हैं. वहीं, अब उन्होंने शिवसेना शिंदे गुट के प्रमुख एकनाथ शिंदे को भी मना लिया है. शिंदे उपमुख्यमंत्री पद के लिए राजी हो गए हैं.

 प्रदेश में भाजपा गठबंधन को जीत के श्रेय में  देवेंद्र फडणवीस  की पत्नी की भूमिका अहम थी। महिलाओं के धुवाधार कैंपेन से जमीन पर लाडली बहना योजना को प्रभावी कर वोट में कन्वर्ट करने में भागीदारी हुई थी। 
 

न्यूज़ सोर्स : ipm