MP के 21 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट 8 इंच तक हो सकती है बारिश नर्मदा उफान पर

देश के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट है। भोपाल समेत 21 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट है । इंदौर, ग्वालियर समेत कई जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है.
जबलपुर, मंडला, उमारिया और अनूपपुर में जिला प्रशासन ने तेज बारिश के चलते दो दिन स्कूलों में छुट्टी की घोषणा की है. मौसम विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार, पिछले 24 घंटे के दौरान पश्चिमी मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम जिले के बनखेडी में सबसे ज्यादा 180.8 मिमी बारिश दर्ज की गई. वहीं जैतपुर (शहडोल) में 170 मिमी, मऊगंज में 121 मिमी, जुन्नरदेव (छिंदवाड़ा) में 181.4 मिमी, गोहपरु (शहडोल) में 91 मिमी और पाटन (जबलपुर) में 86 मिमी बारिश हुई.
इन जिलों में बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में बारिश का रेड, ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है. इसमें जबलपुर, सिवनी, मंडला, बालाघाट और दमोह में तेज हवा के साथ बिजली गिरने और अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी है. वहीं रायसेन, सीहोर, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, खंडवा, खरगोन, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, पन्ना, सागर और पांढुर्णा जैसे जिलों में तेज हवा के साथ बिजली गिरने और भारी वर्षा का येलो अलर्ट जारी है. साथ ही भोपाल, विदिशा, राजगढ़, बुरहानपुर, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, देवास, शाजापुर, सागर, मंदसौर, नीमच, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुरकलां, सिंगरौली, सीधी, रीवा, मऊगंज, सतना, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी और मैहर जैसे जिलों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है.
राजस्थान में एक बार फिर तेज बारिश का दौर शुरू होने वाला है। इसकी शुरुआत आज मंगलवार 8 जुलाई से होने वाली है। मौसम विभाग ने प्रदेश के 30 जिलों (पुराने 33 जिलों के हिसाब से) में आज तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है। इनमें से 18 जिलों में भारी से अति भारी बारिश की चेतावनी भी दी गई है। भारी बारिश वाले जिलों में राजधानी जयपुर भी शामिल है।
इन जिलों में जमकर बरसेंगे बादल
मौसम केंद्र जयपुर की ओर से जारी की गई ताजा रिपोर्ट के मुताबिक प्रदेश के 18 जिलों में आज भारी से अति भारी बारिश होने की संभावना है। अति भारी बारिश की संभावना वाले जिलों में बारां, धौलपुर, झालावाड़, करौली, कोटा और सवाई माधोपुर शामिल है जबकि अजमेर, अलवर, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, दौसा, जयपुर, प्रतापगढ, टोंक, हनुमानगढ़ और गंगानगर में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। इन जिलों के बाशिंदों से विशेष सावधानी बरतने की अपील की गई है। पश्चिमी राजस्थान के तीनों जिलों बाड़मेर, जैसलमेर और जोधपुर में आज मौसम साफ रहने वाला है।
सामान्य से 128 फीसदी ज्यादा हो चुकी बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक अभी तक सामान्य से 128 फीसदी ज्यादा बारिश हो चुकी है। बारिश की यह रफ्तार प्रदेश के किसानों के लिए बड़ी राहत की खबर है। सोमवार 7 जुलाई को भी प्रदेश के कई इलाकों में तेज बारिश हुई। जयपुर, कोटा और बीकानेर संभाग के कई जिलों में भारी बारिश से इलाके जलमग्न हो गए। तेज बारिश के कारण नदियों और बांधों में पानी की आवक लगातार जारी है। पानी की लगातार आवक से बीसलपुर बांध का जलस्तर 313.82 आरएल मीटर पहुंच गया है।