डिंडौरी जिले में लाड़ली बहनों के उत्पाद देख मुत्रमुग्ध हुए मोहन Live

श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए अमरकंटक से प्रारंभ होकर अनूपपुर, डिंडौरी, मंडला, जबलपुर, ओंकारेश्वर सहित नर्मदा नदी के सभी किनारों पर स्नान के लिए घाट और छाया के स्थान बनाए जाएंगे। साथ ही नर्मदा नदी से किसानों को सिंचाई के लिए पानी और गांवों में भरपूर बिजली देने की व्यवस्था भी हमारी सरकार द्वारा की जाएगी। "
-मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने डिंडौरी जिले में लाड़ली बहनों के लिए आयोजित "रक्षाबंधन और श्रावण उत्सव" कार्यक्रम के दौरान स्व सहायता समूह की बहनों द्वारा लगाए गए स्टॉल का अवलोकन कर उनके द्वारा बनाए गए उत्पादों की सराहना की।