सामाजिक सरोकार एवं संघ से करीबी के चलते IAS भरत यादव को बड़ी जिम्मेदारी
योगन्द्र पटेल भोपाल
वर्ष 20218 में अपनी पत्नी एवं स्वयं का नेतत्रदान कर चुके एवं हमेशा सामाजिक सरोकारों जन सहभागिता से विकास गतिविधियों को क्रियान्वयन का पुट देने वाले आईएएस भारत यादव को मप्र के मुख्यमंत्री डाॅ मोहन यादव का सचिव बनाया गया है। श्री यादव संघ के भी करीबी माने जाते हैं। बालाघाट, सिवनी,छिंदवाड़ा सहित मुरैना जैसे बिहड़ इलाकों में सामाजिक सरोकारों की कलेक्टरी कर श्री यादव ने एक मिशाल पेश की है। नगरीय प्रशासन एवम विकास विभाग के सह आयुक्त नियुक्त होने पर भी श्री यादव के कार्य की चर्चाएं भोपाल में होती रही। इन्दौर को स्वच्छ शहर बनाने में इनका महत्वपूर्ण योगदान माना जाता है। सामुदायिक पहल से इन्दौर में जो अभियान चलाया गया इसमें इनके आइडियास की ही देन माना जाता है।
अधोसंरचना विकास में प्रकृति सम्मत सोच के साथ बढ़ने की परंपरा हो या कोरोना काल में स्वयं फील्ड पर तैनात होकर कार्य किया जाना श्री यादव की शैली में शामिल रहा है।
उम्मीद की जा रही है की अब मप्र के मुख्यमंत्री के सचिव रहकर विकसित भारत के निर्माण में सामुदायिक सहभागिता से टिकाउ विकास की पहल में अपनी अहम भूमिका भी निभाऐंगे।
एक नजर में कलेक्टर
- दतिया के ग्राम उदगवां के निवासी हैं। पांचवी तक गांव के शासकीय स्कूल में पढ़ाई की। इसके बाद 6वीं से10 तक शिवपुरी के नवोदय विद्यालय में पढ़ाई की।
- 10वीं में रेलवे में वोकेशनल कोर्स के लिए चयन हुआ। रेलवे के माध्यम से 11वीं व 12वीं की पढ़ाई मुम्बई में की।
- 12वीं के बाद वर्ष 1999 में रेलवे में टीटीई के लिए चयन हुआ।
- ग्वालियर के जीवाजी यूनिवर्सिटी से असंस्थागत छात्र के रूप में बीए और राजनीति विज्ञान में एमए किया।
- रेलवे में नौकरी के साथ ही यूपीएससी की तैयारी की।
- वर्ष 2008 में यूपीएससी में चयन हुआ और मध्यप्रदेश कैडर के आइएएस बने।
- सिवनी, बालाघाट और मुरैना में कलेक्टर के बाद अब ग्वालियर कलेक्टर बनाए गए।