शहडोल । आज प्रधानमंत्री मप्र के शहडोल पहुंचे, यहां उन्होंने लालपुर में जनसभा को संबोधित किया। यहां हजारों आदिवासी पहुंचे। यहां पर सिकल सेल एनिमिया उन्मूलन अभियान 2047 की शुरुआत प्रधानमंत्री ने की। जय सेवा जय जोहार से अपना संबोधन शुरू करने वाले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि आज मुझे रानी दुर्गावती जी की पावन धरती पर आने का सौभाग्य मिला। रानी दुर्गावती के चरणों में श्रद्धांजलि समर्पित करता हूं। उनकी प्रेरणा से आज सिकलसेल मुक्ति मिशन बहुत बड़े अभियान की शुरुआत हो रही है। आज ही मध्य प्रदेश में एक करोड़ लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड दिए जा रहे हैं। इन दोनों प्रयासों के सबसे बड़े लाभार्थी हमारे गोंड समाज, भील समाज या अन्य हमारे आदिवासी समाज में लोग हैं। मैं आप सभी को मध्य प्रदेश की डबल इंजन सरकार को बहुत-बहुत बधाई देता हूं।

पकरिया गांव में पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सांस्कृतिक कार्यक्रम देखते हुए, महिला समूहों, कलाकारों और फुटबाल खिलाड़ियों से बात की। यहां एक आदिवासी से प्रधानमंत्री ने कहा कि आप लोग प्राकृतिक खेती पर भी ध्यान दीजिए। उन्होंने कहा कि एक गाय है तो 30 एकड़ में खेती हो सकती है, किसी फर्टिलाइजर की जरूरत नहीं अगर आप यूट्यूब देखते हैं तो आचार्य देवव्रत जी का भाषण सुने तो आपको धीरे-धीरे प्रयास करना चाहिए।

पकरिया गांव में संवाद कार्यक्रम के दौरान फूलवती ने प्रधानमंत्री ने स्वसहायता समूह की महिलाों से भी चर्चा की। इस दौरान एक महिला के बच्चे को दुलारते हुए भी प्रधानमंत्री दिखे। महिला फूलवती ने प्रधानमंत्री से कहा कि मैं किराना दुकान चला रही हूं। इस दौरान प्रधानमंत्री ने पूछा कौन सी चीज का उत्पादन बाजार में ठीक तरीके से जाता है। फूलवती ने कहा सब्जी, जिस पर प्रधानमंत्री ने कहा शहद के उत्पादन के बारे में भी सोचें। इसी कार्यक्रम में विजेता स्व सहायता समूह की अध्यक्ष गुड्डू सिंह ने कहा कि मेरी पहचान समूह के माध्यम से हुई है। वर्तमान में जिला पंचायत सदस्य हूं। चार से साढ़े चार लाख सालाना कमाते हैं।

क्‍या है सिकल सेल एनीमिया?

सिकल सेल एनीमिया खून की कमी से जुड़ी एक बीमारी है. इस आनुवांशिक डिसऑर्डर में ब्‍लड सेल्‍स या तो टूट जाती हैं या उनका साइज और शेप बदलने लगती है जो खून की नसों में ब्‍लॉकेज कर देती हैं. सिकल सेल एनीमिया में रेड ब्‍लड सेल्‍स मर भी जाती हैं और शरीर में खून की कमी हो जाती है. जेनेटिक बीमारी होने के चलते शरीर में खून भी बनना बंद हो जाता है. वहीं शरीर में खून की कमी हो जाने के कारण यह रोग कई जरूरी अंगों के डेमेज होने का भी कारण बनता है. इनमें किडनी, स्पिलीन यानि तिल्‍ली और लिवर शामिल हैं.

 

न्यूज़ सोर्स :