इस वर्ष बैशाख की महीने में आषाढ़ से हालात बने हुए हैं। अलग-अलग स्थानाें पर सक्रिय पांच मौसम प्रणालियाें के असर से पूरे मध्य प्रदेश में झमाझम वर्षा हाे रही है। इसी क्रम में रविवार काे सुबह साढ़े आठ बजे से शाम साढ़े पांच बजे तक खजुराहाे में 44.4, दमाेह में 37, भाेपाल (शहर) में 35, भाेपाल (एयरपाेर्ट) में 31.0, सागर में 30, रायसेन में 16, खंडवा में 16, इंदौर में 14.2, सिवनी में 14, पचमढ़ी में 14, छिंदवाड़ा में आठ, सतना में चार, मलाजखंड में चार, शिवपुरी में चार, ग्वालियर में 3.4, बैतूल में तीन, नौगांव में दाे, नरसिंहपुर में दाे, नर्मदापुरम में एक, रतलाम में एक, उज्जैन में 0.6, गुना में 0.2 मिलीमीटर वर्षा हुई। राजधानी में दाे घंटे (दाेपहर दाे बजे से चार बजे तक )में 35 मिलीमीटर वर्षा हुई। जाे अभी तक उपलब्ध आंकड़ाें में सर्वाधिक है। इसके पहले 20 अप्रैल 2013 काे एक दिन में 30.8 मिलीमीटर वर्षा हुई थी।

न्यूज़ सोर्स : ipm