मध्यप्रदेश में विवादों में आई पटवारी परीक्षा गड़बड़ी मामलें में आखिरकार सीएम शिवराज ने संज्ञान लेते हुए  हाल ही में हुई सभी नियुक्तियों पर रोक लगा दी है, सीएम चौहान ने विवादित परीक्षा सेंटर के परिणाम की जांच के आदेश दिए है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट करते हुए लिखा कि कर्मचारी चयन मंडल द्वारा समूह 2 उप समूह 4 एवं पटवारी भर्ती परीक्षा के परीक्षा परिणाम में एक सेन्टर के परिणाम पर संदेह व्यक्त किया जा रहा है। इस परीक्षा के आधार पर की जाने वाली नियुक्तियां अभी रोक रहा हूँ। सेन्टर के परिणाम का पुनः परीक्षण किया जाएगा।

यह था मामला 

कर्मचारी चयन बोर्ड की परीक्षा का केंद्र ग्वालियर का एक महाविद्यालय बनाया गया था, यह महाविद्यालय वर्तमान बीजेपी विधायक संजीव सिंह कुशवाहा का है, परीक्षा के नतीजे जब सामने आए तो इस केंद्र के सात छात्रों ने मेरिट सूची में स्थान पाया, वहींं इस केंद्र से कुल 144 परीक्षार्थियों का का चयन हुआ। संयुक्त परीक्षा की इतने कठिन पेपर में अन्य परीक्षा केंद्रों के आवेदक जहां 140 नंबर नहीं ला पाये, वहीं  ग्वालियर के इस परीक्षा केंद्र के आवेदकों ने 180 नंबर तक हासिल कर लिये हैं। तमाम तरह के स्क्रीन शॉट सोशल मीडिया में दिख रहे हैं। दावा किया जा रहा है कि जो आवेदक अंग्रेजी में हस्ताक्षर नहीं कर पा रहे, उनके 160 से अधिक नंबर आए हैं और यह सभी आवेदक ग्वालियर के एक ही परीक्षा केंद्र में परीक्षा देने पहुंचे थे।

न्यूज़ सोर्स :