औबेदुल्लागंज। नई शिक्षा नीति अनुरूप सामुदायिक उद्यम की दिशा में कदम बढ़ाते हुए आज सुरभी सेवा समिति मण्डीदीप एवं एमएसडब्ल्यू बीएसडब्ल्यू पाठयक्रम के स्टूडेंटस के संयुक्त प्रयास एवं जन अभियान परिषद के समन्वय में कड़ाई ,बुनाई ,सिलाई एवं फैशन डिजायनिंग,हेण्डीक्राप्ट निर्माण के प्रायोगिक सेंटर का नगर के राम मंदिर के सामने शुभारंभ किया गया।

इस दौरान ब्लाक समन्वयक निशा बहेकार ने सेंटर की संचालक प्रियंका गौर, एवं संस्था के संस्थापक प्रकाश दुबे को बधाई देते हुए कहा कि मुझे यह जानकर खुशी हुई की यह सेंटर सामुदायिक सहयोग से संचालित होने जा रहा है,सेंटर के संचालन में सीएमसीएलडीपी के स्टूडेंट का सहयोग एवं एनजीओ को उद्यम के रूप विकसित करने की संस्था की नीति सराहनीय है।

    जन अभियान परिषद का भी यही प्रयास है कि क्षेत्र की सभी संस्थाएं इस तरह की सामुदायिक उद्यम की दिशा में प्रयास करें। मप्र सरकार सामुदायिक उद्यम को बढ़ावा देने समाजसेवा का कोर्स भी करा रही है,इस कोर्स को क्षेत्र के समाजसेवी,राजनेता,आजीविका समूह,एनजीओ कर के विकसित मप्र की दिशा में प्रशिक्षित होकर प्रोजेक्टिव वर्क की दिशा में आगे बढ़ सकते हैं। इस दौरान मेंटर प्रेम नारायण सोनी ने सुरभी सेवा समिति को शुभकानाएं दी एवं उपस्थित महिलाओं का ग्रामीण आजीविका के स्रोतों को विकसित करने मार्गदर्शन किया।

पत्रकार प्रकाश दुबे ने सेंटर को महिलाओं को प्रेक्टिकली प्रशिक्षण देने वाली संस्था बताते कहा कि संस्था मण्डीदीप में भी कई महिलाओं को प्रायोगिक प्रशिक्षण प्रदान कर रोजगार से जोड़ चुकी है,यहां भी हमारा संयुक्त प्रयास रहेगा की सब मिलकर आगे बढ़ें। शुभारंभ में स्टूडेंटस एवं समाजसेवी,पत्रकार उपस्थित थे

 

न्यूज़ सोर्स :