राहतगढ़- आदर्श ग्राम बनाने समितियो के साथ बैठक का आयोजन
मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा चयनित संस्था कामना सिध्दांत बहु उद्देशिय ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति भबूकाबारी सेक्टर क्रमांक 1 ने समितियो के साथ बैठक का आयोजन किया विकासखंड समन्वयक द्वारा बैठक में आदर्श ग्राम की संरचना पर विस्तार से चर्चा की गई की आदर्श ग्राम को बनाने के लिए हमें किन-किन विषयों पर लोगों से चर्चा करना है और कार्य करना है एवं समिति के अध्यक्ष तीरथ सिंह लोधी सेक्टर क्रमांक 1 के द्वारा बैठक में आए हुए सभी साथियों का स्वागत किया और विस्तार से चर्चा की पिछले माह में किए गए कार्यों की और आने वाले माह में क्या-क्या काम करना है के बारे में बताया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में विकासखंड समन्वयक महोदय हरिराम जी, प्रतिभा समाजोत्थान समिति के अध्यक्ष विकास दीक्षित जी, परामर्श दाता,शरद भारद्वाज,सौरभ गोस्वामी, राजीव नामदेव, छात्र पंकज सोनी एवं ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति के अध्यक्ष सचिव उपस्थित रहे जिसमें सभी ने आदर्श ग्राम कि परिकल्पना कि, जिसमें थानसिह हिनौतिया,पवन गौर, देवेन्द्र सागौनी उमरिया,राजेश जी, विक्रम लोधी जी नादनवारा, सुरेन्द्र,सौरभ, शेर सिंह लचक्याई,सौरभ कठौदा, कपिल राय मीरखेडी,आदि लोग उपस्थित थे।कार्यक्रम संचालन श्री नरेन्द्र लोधी जी MSW छात्र के द्वारा किया गया और गांव के वरिष्ठ जनों ने बैठक में सहभागिता दी और आदर्श ग्राम बनाने के लिए अपने विचार रखें मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद विकासखंड राहतगढ़ जिला सागर मध्य प्रदेश