मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद विकासखंड फंदा जिला भोपाल द्वारा आज दिनांक 20 नवंबर 2024 को ग्राम केकड़िया भानपुर में बैठक आयोजित की गई । परिषद द्वारा आदर्श ग्राम के लिए चिन्हित ग्राम केकड़िया भानपुर में संभाग समन्वयक श्री वरुण आचार्य एवं जिला समन्वयक श्रीमति कोकिला चतुर्वेदी द्वारा प्रस्फुटन समिति के सदस्यों व ग्रामवासियों के साथ आदर्श ग्राम के लिए चिन्हित विषयों पर कार्य करने हेतु विस्तार से चर्चा कर सभी को मार्गदर्शन दिया गया । श्री आचार्य ने सभी को जानकारी देते हुए बताया कि जन सहभागिता से ही हम आदर्श ग्राम की परिकल्पना को साकार कर सकते हैं । युवा शक्ति को इस कार्य से जोड़ना होगा। हमें समग्र ग्राम विकास के विभिन्न विषयों पर मिलकर कार्य करना होगा । शासकीय योजनाओं का शत प्रतिशत क्रियान्वयन, सभी को शिक्षित और कुशल बनाने की पहल, स्वच्छता और स्वास्थ्य, विवादमुक्त व नशामुक्ति, ऊर्जा, जल, और पर्यावरण संरक्षण, जैविक कृषि को प्रोत्साहन, महिलाओं और वंचित वर्गों का सामाजिक आर्थिक सशक्तिकरण, क्षमता मूलक समावेशी और समरस समाज का निर्माण,हमे हमारी गौरवशाली संस्कृति व परंपराओं का स्मरण सदैव रखना होगा।
नशा से व्यक्ति का परिवार समाप्त हो जाता है इसीलिए नशा मुक्ति की शुरुवात घर से करनी होगी तभी समाज नशामुक्त हो सकेगा। ग्राम के मूल्यों को अक्षुण्ण बनाये रखना होगा।
 ग्राम को आदर्श बनाने के लिए सामूहिक प्रयास करने होंगे साप्ताहिक गतिविधि जैसे श्रमदान,मंदिर की सफाई,साप्तिहक बैठक की योजना करनी होगी ऐसी आदि गतिविधियां से ही हम समग्र ग्राम विकास की ओर अग्रेषित होकर इस परिकल्पना को साकार कर सकेंगे । श्रीमती चतुर्वेदी ने बताया कि समाज की पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति तक सरकार की योजनाएं  पहुँचाने का प्रयास करना होगा एवं शिक्षा व स्वास्थ्य के जन जागरण के लिए ग्राम में युवाओं की टोली का निर्माण करना होगा जिससे आदर्श ग्राम का निर्माण संभव हो सकेगा।
उपसरपंच श्री मदन कनारी ने भी इस पवित्र कार्य में अपना पूरा सहयोग देने हेतु सभी को आश्वासन दिया । बैठक में मुख्यरूप से श्री राम सिंह,श्री धर्म चंद्र,सुश्री प्रियंका भिंडे,सुश्री विमला बाई एवं नवांकुर संस्था से श्री कैलाश लुवाना, श्री राजकुमार विश्वकर्मा, श्री रघुवीर जाट,एवं परामर्शदाता श्री आयुष दुबे सम्मिलित हुए । विकासखंड समन्वयक श्री नंदकिशोर मालवीय ने सभी का आभार व्यक्त किया ।

 

न्यूज़ सोर्स : ipm