मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद जिला डिंडोरी विकासखंड अमरपुर में प्रस्तावित आदर्श ग्राम अमगांव में  नवांकुर संस्था के समन्वय से ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति एवं ग्रामवासियों की बैठक आयोजित की गई जिसमें मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक श्री बद्री प्रसाद चौहान ग्राम पंचायत चांदपुर सरपंच श्री अमृत सिंह परस्ते, ग्राम मुकदम, कोटवार, आंगनवाड़ी, प्राथमिक शिक्षक तथा विकासखंड समन्वयक विशेष रूप से उपस्थित हुए। बैठक का शुभारंभ उपस्थित  मंचासीनों द्वारा सरस्वती माता की पूजन अर्चन कर किया गया तत्पश्चात सभी उपस्थित मंचासीनों एवं ग्राम वासियों का तिलक लगाकर  स्वागत किया गया। बैठक में सर्वप्रथम विकासखंड  

 समन्वयक द्वारा मध्य प्रदेश शासन के मनसा अनुसार एवं मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद की योजना के अंतर्गत आदर्श ग्राम की भूमिका पर विस्तार से जानकारी दी गई ।इसके पश्चात पूर्व प्रस्फुटन समिति अमगांव अध्यक्ष एवं वर्तमान चांदपुर ग्राम पंचायत सरपंच अमृत सिंह परस्ते द्वारा ग्राम में जन सहयोग से किया जा रहे कार्यों की जानकारी देते हुए जल संरक्षण, पौधारोपण, नशा मुक्ति शासकीय योजनाओं के प्रचार प्रचार संबंधी जानकारी से अवगत कराते हुए पूर्व से ही जन सहयोग की भावना को प्रगट किया। अंत में जिला समन्वयक श्री बद्री प्रसाद चौहान जी द्वारा आदर्श ग्राम की अवधारणा पर परिचर्चा करते हुए ग्राम वासियों को जन सहयोग एवं संगठित होकर ग्राम को स्वच्छ ग्राम तथा पॉलिथीन मुक्त गांव ग्राम, तुलसी ग्राम, गौ ग्राम जैविक कृषि, संस्कार केंद्र ,जल संरक्षण जैसे छोटे-छोटे कार्यों को बिना लागत से करने हेतु प्रेरित कर आदर्श ग्राम बनाने की शुरुआत करने को कहा गया जिसको ग्राम वासियों ने उक्त कार्य करने हेतु सर्वसम्मति से प्रस्तावित कर निस्वार्थ भाव से कार्य कर ग्राम को आदर्श बनाने हेतु सहर्ष  स्वीकार्य किए ।
इस बैठक में नवांकुर संस्थाओं के कार्यकर्ता , प्रस्फुटन समिति के कार्यकर्ता ,मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम (cmcldp )मेंटर्स एवं छात्र एवं ग्राम से महिला एवं पुरुष उपस्थित रहे।

न्यूज़ सोर्स : ipm