विकास खंड साईखेडा जिला नरसिंहपुर में CMCLDP पाठ्यक्रम का शुभारंभ
नरसिंहपुर - शासकीय महाविद्यालय साईखेडा में मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम बीएस डब्ल्यू प्रथम द्वितीय तृतीय वर्ष एम एस डव्बलू प्रथम द्वितीय कक्षा सत्र 2024-25 का शुभारंभ किया गया जिसमें मुख्य अतिथि महंत श्री बालकदास जी राम जानकी खिरका मंदिर गाडरवारा व्लाक समन्वय श्री राम मोहन रघुवंशी जी जन अभियान परिषद श्रीमती आरती राजपूत जी विधायक प्रतिनिधि महाविद्यालय साईखेडा डॉ संगीता यादव सहायक प्राध्यापक श्री घनश्याम कौरब सहायक प्राध्यापक राकेश खेमरिया जन भागीदारी समिति अध्यक्ष शासकीय महाविद्यालय साईखेडा परामर्शदाता श्री राकेश खेमरिया जी श्री रामस्वरूप कौरब जी श्री राजेन्द्र सिंह पटेल जी बहिन सपना तोमर जी श्री सत्यपाल सिंह राजपूत जी नवांकुर संस्था अध्यक्ष के मार्गदर्शन में सर्व प्रथम मां सरस्वती जी की पूजन अर्चन कर शुभारंभ किया गया
जिसमें मुख्य अतिथि श्रीमती आरती राजपूत जी ने अपने उद्बोधन में मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम पर प्रकाश डालते हुए उसके महत्व को प्रतिपादित किया महंत श्री बालकदास जी ने बीएस डब्ल्यू एवं एम् एस डव्बलू नीवन प्रवेश छात्र छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए अपने जीवन के लक्ष्य में मन की संकल्प शक्ति से कठोर तपस्या के बल पर सफलता प्राप्त करें श्री राम मोहन रघुवंशी जी व्लाक समन्वय ने कोर्स के महत्व पर प्रकाश डाला तत्पश्चात सुरेन्द्र शर्मा सरस्वती जाटव परी खेमरिया प्रियंका बाल्मीकि रेखा लोधी आदि सभी छात्र छात्राओं ने अनुभव कथन प्रस्तुत किए सभी परामर्शदाता गणों ने नवीन प्रवेशित छात्र छात्राओं शुभकामनाएं प्रदान की तत्पश्चात पुस्तक वितरण किया गया एवं हर घर तिरंगा घर घर तिरंगा अभियान के तहत जन जागरण हेतु तिरंगा यात्रा निकाली एवं एक पेड़ मां के नाम वृक्षारोपण किया गया एवं नशामुक्ति की शपथ दिलाई गई उक्त कार्यक्रम का सफल संचालन परामर्शदाता हर्षित राजपूत द्वारा किया गया.