नीमच - म.प्र. जन अभियान परिषद द्वारा विकासखण्‍ड स्‍तर पर संचालित मुख्‍यमंत्री सामुदायिक नेतृत्‍व क्षमता विकास पाठयक्रम अंतर्गत शिक्षण सत्र 2024-25 के विद्यार्थियों का सत्रारंभ पर्व, उन्‍मुखीकरण कार्यक्रम एवं हर घर तिरंगा अभियान अंतर्गत रेली का आयोजन रविवार को नीमच विकासखंड के अध्‍ययन केन्‍द्र  स्‍वामी विवेकानंद शासकीय स्‍नातकोत्‍तर महाविद्यालय नीमच में किया गया। आयोजन में मुख्‍य अतिथी श्री दीलिप सिंह परिहार विधायक नीमच, विशेष अतिथि श्रीमती स्‍वाती चौपडा, अध्‍यक्ष नगर पालिका परिषद नीमच, श्री विश्‍वदेव शर्मा अध्‍यक्ष जनभागीदारी समिति, श्रीमती ममता  खेडे एसडीएम नीमच, श्री अरविन्‍द डामोर अति. मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी एवं उपसंचालक सामाजिक न्‍याय विभाग नीमच, श्री के एल जाट प्राचार्य स्‍वामी विवेकानंद शास. स्‍नातकोत्‍तर महाविद्यालय नीमच, डॉ संजय जोशी, विभागाध्‍यक्ष समाजशास्‍त्र विभाग एवं केन्‍द्राध्‍यक्ष ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

     जिला समन्‍वयक, परामर्शदाताओं एवं विद्यार्थियों द्वारा अतिथियों का स्‍वागत किया गया। जिला समन्‍वयक वीरेन्‍द्र सिंह ठाकुर ने प्रदेश के माननीय मुख्‍यमंत्रीजी डॉ मोहन यादव के संदेश का वाचन कर पाठयक्रम अंतर्गत संचालित बी.एस.डब्‍ल्‍यू एवं एम.एस.डब्‍ल्‍यू पाठयक्रम का विस्‍तृत परिचय देते हुए कोर्स की विशेषता, आवश्‍यकता एवं महत्‍व को बताया। नवप्रवेशित विद्यार्थियों को पाठयसामग्री का वितरण भी किया गया। परामर्शदाताओं द्वारा विद्यार्थियों को पाठयक्रम संचालन के विविध आयाम, विषय चयन, परामर्शदाता प्रणाली, विद्याथी एप, सामाजिक प्रयोगशाला, ग्राम एवं वार्ड चयन, प्रयोगिक कार्य एवं इंटर्नशिप इत्‍यादि के बारे में विस्‍तार से जानकारी दी गयी। कार्यक्रम में सभी को नशा मुक्‍त भारत अभियान अंतर्गत शपथ भी दिलायी गयी तत्‍पश्‍चात पीजी कॉलेज से तिरंगा रैली का शुभारंभ कर रैली शहीद पार्क पर पहुंची जहां भूतपूर्व सैनिकों के साथ एक पेड मॉ के नाम अभियान अंतर्गत पौधारोपण कर सभी को तिरंगा प्रतिज्ञा दिलाई।  विधायक श्री दीलिप सिंह परिहार ने अपने उदबोधन में कहा कि जन अभियान परिषद जन-जन का अभियान है, परिषद के नेटवर्क द्वारा समाज को स्‍वयंसेवी प्रयासों एवं जन सहयोग से नई दिशा देने एवं लोगो को स्‍वावलंबी व आत्‍मनिर्भ बनाने का उल्‍लेखनीय कार्य किया जा रहा है, कई जगह मैंने देखा है कि इनके विद्यार्थी समाज में सक्रीय होकर शासन की योजनाओं का प्रचार प्रसार कर लोगो को लाभ दिलवाने के लिए कार्य कर रही है, जो कि प्रसंशनीय है, ग्रामीण क्षेत्रों में भी जन अभियान की टीम अच्‍छा कार्य करें, हम हमेशा इनके साथ है। एसडीएम डॉ ममता खेडे ने अपने उदबोधन में कहा कि युवा राष्‍ट्र की मशाल है, हमें सं‍गठित होकर समाज एवं राष्‍ट्र को एकजुटता में बांधे रखना है तभी देश व समाज का पूर्ण विकास होगा। हमें जाति, धर्म, क्षेत्र के भेदवाभ को दूर करना है, तभी हम समाज के विकास में सहभागी बन सकेंगे .

और यह कार्य जन अभियान परिषद के युवा विद्यार्थी कर सकेंगे ऐसा हमारा विश्वास है। नपाध्‍यक्ष श्रीमती स्‍वाती चौपडा ने अपने उदबोधन में कहा कि जन अभियान परिषद इस पाठयक्रम के माध्‍यम से युवाओं को समाज विकास के कार्यो का प्रशिक्षण देकर उन्‍हें युग परिवर्तन में मत्‍वपूर्ण योगदान देने के लिए सशक्‍त कर रहा है। युवा सामाजिक सुरक्षा को सशक्‍त बनाने, स्‍वयं के विकास के साथ दूसरों का भी विकास करने एवं समाज की चुनौतियों से निपटने के लिए हमेशा तैयार रहें। जनभागीदारी समिति अध्‍यक्ष श्री विश्‍वदेव शर्मा, केन्‍द्राध्‍यक्ष डॉ संजय जोशी ने भी विद्यार्थियों को मार्गदर्शन दिया एवं ब्‍लड बैंक प्राभारी श्री सत्‍येन्‍द्र राठौर द्वारा आगामी रक्‍तदान शिविर के बारे में मार्गदर्शन दिया। कार्यक्रम में सीएमसीएलडीपी विद्याथी, नवांकुर एवं सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधी, प्रस्‍फुटन समिति सदस्‍य उपस्थित थे, आभार परामर्शदाता श्‍वोता जोशी ने किया एवं संचालन लेखापाल पवन कुमरावत ने किया।

न्यूज़ सोर्स : ipm