Bhopal- मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद विकासखंड फंदा जिला भोपाल में मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम के अंतर्गत संचालित BSW/MSW कक्षाओं का शुभारंभ शासकीय नवीन कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय भोपाल में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री किशन सूर्यवंशी (अध्यक्ष नगर निगम), विशिष्ट अतिथि श्री वीरेंद्र व्यास (निर्देशक जन अभियान परिषद), श्रीमती कोकिला चतुर्वेदी जिला समन्वयक, सुश्री टीना शर्मा एवं श्री नंदकिशोर मालवीय ब्लाक समन्वयक की उपस्थिति में  किया गया।
सर्वप्रथम मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि द्वारा मां सरस्वती एवं भारत माता की प्रतिमा में माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किये तत्पश्चात सभी मंचा सीन अतिथियों को पौधा देकर स्वागत किया गया  पाठ्यक्रम की जानकारी श्री वीरेंद्र व्यास जी द्वारा दी गयी। एवं मुख्य अतिथि श्री किशन सूर्यवंशी जी द्वारा इस पाठ्यक्रम की उपयोगिता पर प्रकाश डालते हुए
अपने उदबोधन में कहा कि मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद समाज में बदलाव लाने एवं जागरूकता करने में बहुत ही सहायक है।  इसमें शामिल सदस्य समाज में जागरूकता एवं शासकीय योजनाओं के क्रियावन में बहुत ही सहायक सिद्ध हो रहे है। यह पाठ्यक्रम शिक्षा के साथ-साथ समाज में नेतृत्व एवं समाज में बदलाव लाने के लिए बहुत ही सहायक सिद्ध होगा।  मुख्य अतिथि श्री सूर्यवंशी द्वारा कहा गया कि मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद की इस पाठ्यक्रम की पहल निश्चित रूप से समाज में बदलाव लाएगी। विद्यार्थी अन्य कोर्स के साथ यह पाठ्यक्रम अवश्य करें जिससे शिक्षा के साथ-साथ एक सामाजिक नेतृत्व में आगे बढ़कर समाज कार्य में योगदान प्रदान कर सकेंगे । अपने उदबोधन के पश्चात विद्यार्थियों के समक्ष माननीय मुख्यमंत्री जी का संदेश का वाचन भी मुख्य अतिथि के द्वारा किया गया।
साथ ही मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि महोदय के द्वारा  प्रमुख कार्यक्रम इस प्रकार रहे
1. नशा मुक्त भारत अभियान की शपथ सभी विद्यार्थियों को दिलाई गई।  
2.एक पेड मां के नाम अभियान के अंतर्गत सभी विद्यार्थियों से आग्रह किया गया कि सभी अपनी प्रयोगशाला ग्राम में अधिक से अधिक वृक्षारोपण करें। और महाविद्यालय परिसर में एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत पौधे का रोपण किया गया। 
3.  तिरंगा यात्रा कॉलेज परिसर से पुलिस हैडक्वाटर तक निकल गई ।
श्रीमती कोकिला चतुर्वेदी जिला जिला समन्वयक द्वारा सभी विद्यार्थियों को पुस्तक वितरण की गई मंच संचालन श्री रघुवीर सिंह  एवं आभार श्री नंदकिशोर मालवीय जी के द्वारा किया गया ।
कार्यक्रम में विद्यार्थियों के साथ-साथ सभी परामर्शदाता और नव अंकुर संस्थाओं के पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।

न्यूज़ सोर्स : mpjap