स्नेह यात्रा बमोरी जिला गुना- भेदभाव भुलाकर 'एकथाल -एकख्याल' के रूप में Public जोडने का प्रसास
शासन के निर्देशानुसार यात्रा दिनांक 16 से 26 अगस्त 2023 (कुल 11 दिवस) के दौरान म.प्र. के समस्त 52 जिलों में आयोजित की जावेगी। यह यात्रा कल 19 से 20 अगस्त तक बमोरी विकासखंड के 20 ग्रामों में रहेगी। मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के विकासखंड समन्वयक मुकेश बंसल ने बताया की संस्कृति विभाग, जनसंपर्क विभाग, मध्यप्रदेश पर्याटन विभाग के साथ-साथ आचार्य शंकर सांस्कृति एकता न्यास, रामचन्द्र मिशन योगा आयोग, गायत्री परिवार एवं पतंजली योगपीठ यात्रा में सहयोगी संस्थान होगें। स्नेह यात्रा में अपने संस्था की सहभागीता सुनिश्चित कर यात्रा को सफल बनाने हेतु योगदान करेंगे। पूज्य साधु-संतों के सानिध्य में सामाजिक समरसता समाज के समस्त वर्गो को भेदभाव भुलाकर 'एकथाल -एकख्याल' के रूप में जोडने का प्रसास रहेगा। यात्रा विकासखंड बमोरी में 19 तारीख को 9:00 बजे मोहनपुर खुर्द, सनावनी,सिमरोद, अमरोद,नोनेरा से बम्होरी पहुंचेगी जहां पर रामदेव मंदिर परिसर में स्वामी जी का संकीर्तन सत्संग एवं सहभोज का आयेाजन एवं समरसता खिचड़ी वितरण रहेगा उसके उपरांत यह यात्रा अकोदा ,आटाखेड़ी, डिंगडोली, डुमावन पहुंचेगी। जहां स्वामी जी का सत्संग होगा। द्वितीय दिवस 20 अगस्त को यह यात्रा डेहरा से प्रारंभ होकर कर्म दा कर्म दी चितौड़ा वर्धा पहुंचेगी जहां पर स्वामी जी का सत्संग होगा इसके उपरांत की यात्रा छिकारी, चकरी, कर्आखेड़ा बाधुरिया, बर्मन में पहुंचेगी जहां स्वामी जी का सत्संग होगा। यात्रा के दौरान विभिन्न ग्रामों में स्वागत और स्वामी जी का आशीर्वचन होगा। इसके बाद यात्रा जिले के दूसरे विकासखंड राधौगढ़ में प्रवेश करेगी । यात्रा के दौराना संतो का स्वागत एवं अभिनंदन किया जावेगा। प्रत्येक दल में एक प्रमुख संत तथा उनका सहयोगी, मंगलाचरण एवं मंत्रोच्चार के लिये चिन्हित पंडित/पुरोहित वीडियो/फोटोग्राफ टीम के सदस्य, स्थानीय साधुसंत आध्यामिक सांस्कृतिक और समाज के प्रतिष्ठित नागरिको तथा परिषद के समन्यक उपस्थित रहेगें। यह यात्रा राधौगढ़ चाचौड़ा आरोन ब्लॉक के ग्राम मातामूढरा में यात्रा का समापन रहेगा।