समाजसेवा की पढ़ाई हर क्षेत्र के प्रोफेशनल्स के लिए क्यों जरूरी हो गई है,यह वीडियो देखें

आप कही भी जाब कर रहे हो, कोई भी पढ़ाई कर रहे हो ऐसा कोई सेक्टर नहीं है जिसमें समाजसेवा की पढ़ाई आवश्यक नहीं हैं। सरकारें अब समुदाय से सीधे लगाव एवं देश के प्रति सेवा का भाव पैदा करने हर क्षेत्र में समाजसवा की डिग्री मांग रही है। अगर आपके पास समाजसेवा की डिग्री है तो आपके लिए यह प्लस पांट है कि आपको जाब में अतिरिक्त मौका मिलेगा।
न्यूज़ सोर्स :