"ध्यान" से बगासपुर बनेगा आदर्श ग्राम,जअप के महानिदेशक ने की शुरुआत
औबेदुल्लागंज । "ध्यान" से एकात्मकता का भाव पैदा कर सरकार में समुदाय की भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से मप्र जन अभियान परिषद एवं हैदराबाद की हार्टफुलनेस संस्था के संयुक्त तत्वाधान में विकासखण्ड के सभी ग्रामों में "ध्यान" कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। आज इसी क्रम में सुलतानपुर सेक्टर के ग्राम बगासपुर में "ध्यान कार्यशाला का शुभारंभ किया गया। इस कार्यशाला में मप्र जन अभियान परिषद के महानिदेशक बीआर नायडू , संभाग समन्वयक वरूण आचार्य, ब्लाक समन्वयक निशा बहेकार सहित हैदराबाद "ध्यान " प्रशिक्षकों की टीम शामिल रही। इस दौरान महानिदेशक ने सेक्टर के सीएमसीएलडीपी स्टूडेंट, नवांकुर,परामर्शदाता एवं क्षेत्र में समाज सेवा कर रहे लोगों से सीधा संवाद किया। कार्यशाला में समाजसेवी ब्रजेश चौकसे ने बताया कि बगासपुर को आदर्श ग्राम बनाने हम आज से 21 जून तक इस ध्यान कार्यशाला का आयोजन कर रहे हैं। इस प्रशिक्षण में अलग-अलग क्षेत्रों में समुदाय में बदलाव के लिए कार्य कर रहे समाजसेवियों से ग्रामीणों का संवाद करवाया जाएगा, साथ ही सुशासन की दिशा में प्रशासन के लोकसेवकों को भी संवाद हेतु आमंत्रित किया जाएगा। योग दिवस के अवसर पर अधिक से अधिक लोग एक साथ ध्यान कर सके इस की व्यवस्था की जाएगी। इधर आशापुरी में भारतीय पुलिस सेवा से सेवानिवृत्त डीजीपी डॉ आदित्य आर्य शामिल रहे। सेक्टर प्रमुख वीर सिह चौहान ने बताया कि आज झिर्री वन ग्राम में ध्यान कार्यक्रम हुआ जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंचे । सुलतानपुर सेक्टर में ओमप्रकाश चौहान इस कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे हैं।