अंबेडकर जयंती पर जन अभियान परिषद भितरवार ने कराया व्याख्यान-नितेश जैन
भितरवार-ग्वालियर शुक्रबार दिनाँक 14अप्रैल2023को मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद योजना, आर्थिक एवं सांख्यकीय विभाग विकास खण्ड भितरवार में डॉक्टर बी0आर0अंबेडकर जयंती पर विकास खण्ड स्तरीय व्याख्यान कार्यक्रम का आयोजन परिषद के विकास खण्ड समन्वयक अधिकारी मनोज दुबे के मार्गदर्शन में भितरवार मण्डल अध्यक्ष नितेश जैन के बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व विधायक जवाहर सिंह रावत विशिष्ट अतिथि महिला मौर्चा मण्डल अध्यक्ष सीमा यादव, पूर्व मण्डल अध्यक्ष परशुराम पवैया तथा मुख्य बक्ता मंगल यादव जी प्रचारक की उपस्थिति में आयोजित किया गया कार्यक्रम में मुख्य वक्ता मंगल यादव ने कहा कि डॉक्टर अंबेडकर एक महान विचारक चिंतक तथा शिक्षा विद और समाज सुधारक रहे हैं हमें उनके दिखाए मार्ग पर चलना है पूर्व विधायक जवाहर सिंह रावत ने कहा कि हम मध्यप्रदेश सरकार के ऐसे आयोजनों के माध्यम से डॉक्टर अंबेडकर जी के समरसता के सपने को जन अभियान परिषद के माध्यम से पूर्णतया की ओर ले जा रहे हैं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मण्डल अध्यक्ष भितरवार ने कहा कि मध्यप्रदेश की सरकार ने बाबा साहब के जन्म स्थान महू इंदौर को डॉक्टर अंबेडकर कॉरिडॉर, अंबेडकर न्यास तथा डॉक्टर बी आर अंबेडकर विश्व विद्यालय के माध्यम से बाबा साहब का नाम पूरी दुनिया में अजर अमर किया है सरकार के द्वारा डॉक्टर अम्बेडर मेधावी छात्र योजना के माध्यम से हजारों हजार युवाओं के सपने साकार करने का कार्य किया है कार्यक्रम में परसुराम पवैया, सीमा यादव, योगेश शर्मा,बृजेन्द्र कमरिया युवा मोर्चा मण्डल अध्यक्ष ने भी विचार व्यक्त किये विकास खण्ड समन्वयक अधिकारी मनोज दुबे ने कार्यक्रम स्वागत भाषण कार्यक्रम की रूपरेखा, अतिथि परिचय,स्वागत कराते हुए जन अभियान परिषद की अवधारणा, उद्देश्य, कार्य और कार्यक्रमों के बारे में विस्तारपूर्वक बताते हुए डॉक्टर अम्बेडर जी की132वी जयंती व्याख्यान पर अपना उद्बोधन दिया कार्यक्रम का संचालन संचार युवा मंडल के अध्यक्ष योगेश शर्मा ने किया और आभार विकास खण्ड समन्वयक अधिकारी मनोज दुबे ने व्यक्त किया कार्यक्रम में सहभागिता जयंत सिंह यादव, नारायण सिंह कुशवाह, कुलदीप नामदेव, मनीष शर्मा, कोमल रावत, राकेश रावत, यतेन्द्र कुशवाह, रवि, धर्मेन्द्र, प्रदीप,राजू पाठक, गोविंद सिंह परमार मोहर सिंह, भीकम परिहार दीपेंद्र भार्गव,सौरव श्रीवास्तव, ज्योति नामदेव, वीरेंद्र स्वामी सहित एक सैकड़ा से भी अधिक लोग शामिल हुए