मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के मार्गदर्शन में भारत रत्न डॉ बाबासाहेब अंबेडकर की जयंती शासकीय  महाविद्यालय जबेरा में मनाई  गई कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सम्माननीय श्री अनुज बाजपेई संस्कृति विभाग के द्वारा बाबा साहेब के विचारों को हमें अपने जीवन में अनुसरण करना चाहिए उन्होंने हमेशा निम्न वर्ग को ऊपर उठाने एवं महिलाओं को सशक्त बनाने का प्रयास किया श्रीमती वंदना जैन विकासखंड समन्वयक के द्वारा बाबासाहेब विचारों को रखते हुए कहा कि वे संविधान निर्माता एवं समाज सुधारक भी थे डॉ मेवाराम कुशवाहा सद्गुरु नेत्र जांच केंद्र चित्रकूट जबेरा द्वारा भी बाबासाहेब एक राजनैतिक एवं समाजशास्त्री भी थे कार्यक्रम में श्री रानू नामदेव सद्गुरु नेत्र जांच केंद्र जबेरा नवांकुर  संस्थाओं से मुल्तान सेंड लोधी घनश्याम सिंह लोधी लोकेंद्र सिंह लोधी मिथिलेश कुमार तिवारी लेकन अहिरवार प्रस्फुटन समितियों के अध्यक्ष सचिव सीएमसीएलडीपी छात्र छात्राएं जबेरा ग्राम के ग्राम वासियों की उपस्थिति रही

न्यूज़ सोर्स : ipm