पिता के नक्से कदम पर लाड़ली

औबेदुल्लागंज। कहते है कि बेटियां हमेंशा पिता को कापी करती हैं, यह बात जब कोई बेटी कर्मक्षेत्र में भी करने लगे तो यह कहावत और चरितार्थ होने लगती है। ऐसी एक बेटी औबेदुल्लागंज के महावीर कालोनी निवासी समाजसेवी भूपेन्द्र नागर की बेटी वैष्णवी नागर। वैष्णवी विगत चार वर्ष से अपने जन्मदिन पर पौधरोपण कर रहीं हैं। इतना ही नहीं अपने लगे पौधा के संरक्षण का भी ख्याल रखती हैं। भूपेन्द्र नागर बताते हैं कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी परी बिटिया ने पौधारोपण कर अपना जन्मदिन मनाया पोस्ट में दी गई फोटो परी बिटिया के पिछले चार.पांच साल की पौधरोपण की तस्वीरें है मुझे बड़ा हर्ष होता है कि मेरे बच्चे अपने जन्मदिन पर केक ना काटकर प्रकृति की सेवा करते हैं और पर्यावरण में अपनी बहुत छोटा ही सही पर अपना योगदान देते हैं और पुण्य अर्जित करते हैं । मैं आप सभी से आशा करता हूं की बिटिया को आशीर्वाद देकर उसका मनोबल बढ़ाएं ताकि पर्यावरण के प्रति उसका सेवा भाव बना रहे।