BSW के छात्र राहुल ने बच्चों को मोबाइल से दूर रखने किया पारंपरिक खेल का आयोजन
औबेदुल्लागंज। मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व विकास पाठयक्रम {BSW} की पढाई कर रखे छात्र राहुल ने बच्चों को पारंपरिक खेलों से बच्चों को जोड़ने आज से अपने प्रायोगिक ग्राम से इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया। राहुल का कहना है कि जन अभियान परिषद से जुड़ने के बाद समाज में व्याप्त खराबियों को खत्म करनी की प्रेरणा मिली है। आज बच्चे मोबाइल में गलत चीजों को देख रहे हैं जिससे उनका मानसिक संतुलन बिगड़ रहा है। मैंने आज से अपने ग्राम से पारंपरिक खेल से इस अभियान की शुरूआत की है , मैं चााहता हूं कि मै, अपने आसपास की पंचायत में भी लोगों को परंपरिक खेलों से जोडू एवं मोबाइल टीवी में तल्लीन बच्चों का ध्यान इस ओर मोड़ सकु।