अंतिम व्यक्ति के विकास के लिए सत्तत् प्रयास कर रही जन अभियान परिषद- पटवा
औबेदुल्लागंज। जन अभियान परिषद की मेहनत अब जमीन पर दिखने लगी है। परिषद जो सामाजिक कल्याण एवं पर्यावरण की रक्षा को लेकर कार्य कर रही वह सराहनीय है। गांव में सफाई व्यवस्था की बात हो या फिर सरकार की योजना को जन-जन तक पहुंचाने की बात हो जन अभियान परिषद की टीम हमेशा निःस्वार्थ भाव से तैयार रहती है। भोजपुर क्षेत्र में जो जन अभियान परिषद कार्य कर रही है वह पूरे प्रदेश के लिए अनुकरणीय है। यह बात आज ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति एवं सीएमसीएलडीपी योजना की मासिक संवाद बैठक के दौरान क्षेत्र के विधायक सुरेन्द्र पटवा ने ब्लाक की 106 समितियों एवं नवांकुर संस्थाओं के प्रतिनिधियों से सीधे संवाद के दौरान कही। श्री पटवा ने परिषद के कार्य की सराहना करते हुए क्षेत्र के पर्यटन स्थलों के विकास में समितियों के सहयोग पर भी प्रकाश डाला। इस दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाली समितियों एवं सीएमसीएलडीपी प्रोग्राम के विद्यार्थियों के नाम मंच से लेकर शुभकामनाएं दी, साथ ही उत्कृष्ट कार्य करने वाली समितियों एवं विद्यार्थियों को हर संभव मदद का अवश्वासन दिया। इस दौरान परिषद के जिला समन्वयक कल्याण सिंह राजपूत, नगर पालिका अध्यक्ष लक्ष्मी चौकसे, जनपद अध्यक्ष प्रीति चौकसे, नगर पालिका उपाध्यक्ष नमिता अग्रवाल ,भाजपा जिला महामंत्री रविन्द्र विजयवर्गीय, भाजपा मण्डल अध्यक्ष सोनू चौकसे, विकासखण्ड समन्वयक निशा बहेकार नवांकुर संस्था के सुनील सेरिया, हरनाम सिंह, वीर सिंह चौहान , ओमप्रकाश चौहान,बारेलाल नायक, अमित श्रीवास्तव, मेंटर प्रेमनारायण सोनी,सुनैना लोवंशी,प्रदीप परसाई,रागिनी नागर सहित बड़ी संख्या में समिति के सदस्य उपस्थित थे।