रामगोपाल साहू -वरिष्ठ पत्रकार 

औबेदुल्लागंज ।जल गंगा संवर्धन अभियान अंतर्गत   ग्राम उमरिया वार्ड 07  की बावड़ी में आज मप्र जन अभियान परिषद एवं नगर परिषद की टीम के संयुक्त प्रयास एवं समुदाय की सहभागिता से सफाई अभियान चलाया गया। तीन घण्टे चले श्रृमदान कार्यक्रम में कचरे के ढेर से पटी बावड़ी चमक उठी। सफाई कार्यक्रम में शहरवासी एवं समाजसेवियों ने अपना योगदान दिया।  श्रृमदान के बाद नागरिकों को अपने- अपने क्षेत्र के जल स्रोतों को संरक्षित रखने की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम नवांकुर संस्था अंबेडकर बुद्धिस्ट चेरिटेबल सोसायटी  एवं नगर विकास प्रस्फुटन समिति के बैनर तले आयोजित हुआ। अभियान में जन अभियान परिषद की ब्लाक सम्न्वयक के साथ  प्रशासनिक अधिकारी कर्मचारी शामिल थे।

न्यूज़ सोर्स :