आदर्श ग्राम की परिकल्पना को जमीन पर उतारने,डीआरआई के साथ मिलकर कार्य करेगी जन अभियान परिषद
चित्रकूट l प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के चित्रकूट प्रवास में आज मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद और दीनदयाल शोध संस्थान के मध्य समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए। दीनदयाल शोध संस्थान की ओर से संगठन सचिव अभय महाजन के साथ परिषद की ओर से हस्ताक्षर किए।
इस अवसर पर मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद के उपाध्यक्ष श्री मोहन नागर उपस्थित थे। साथ ही डी.आर.आई. की ओर से श्री बसंत पंडित, लोकसभा सांसद नर्मदापुरम दर्शन सिंह चौधरी भी उपस्थित रहे।
परिषद और संस्थान 17 सतत विकास लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए मिलकर परियोजना संचालन करेंगे इन लक्ष्यों की समय-सीमा में प्राप्ति के लिए परिषद अपने विस्तृत और प्रभावी नेटवर्क तथा संस्थान ग्राम विकास में अपने सुदीर्घ अनुभवों का साझा प्रयोग करेगा। ज्ञातव्य है कि परिषद् सतत विकास लक्ष्यों की प्राप्ति के संस्थागत स्वरूप को निर्मित कर परास्नातक और स्नातक पाठ्यक्रमों का प्रदेश के 313 विकासखंड में ग्रामोदय विश्वविद्यालय के साथ मिलकर सफल संचालन कर रहा है।