शासन की विभिन्न योजनाओं से जुड़ेंगे CMCLDP छात्र-छात्राएं : डॉ धीरेंद्र कुमार पाण्डेय
ओबेदुल्लागंज । मप्र जन अभियान परिषद के समन्वय में पूरे प्रदेश में चल रहा मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम भारत की नई शिक्षा नीति का स्वरूप है । इसी क्रम में हम मध्य प्रदेश के 313 विकास खण्डो में सामाजिक नेतृत्वकर्ताओं का निर्माण कर रहे हैं । मध्य प्रदेश सरकार के विभिन्न योजनाओं से इस पाठ्यक्रम में अध्ययन कर रहे विद्यार्थियों को जोड़ा जाएगा ऐसी हमारी योजना है जो जल्द ही लागू होगी । यह बात आज रायसेन जिले के औबेदुल्लागंज विकासखण्ड के वीर सावरकर महाविद्यालय में सीएम सीएलडीपी पाठ्यक्रम सत्र 2024-25 के शुभारम्भ अवसर पर विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद के कार्यपालक निदेशक डॉ धीरेंद्र कुमार पांडे ने कहीं । श्री पांडे ने विद्यार्थियों को मार्गदर्शित करते हुए कहा कि आज तकनीक हर स्टूडेंट के हाथ में है, वह उसका उपयोग कर अपने अध्ययन कार्य से लेकर के गांव के विकास को लेकर भी प्रयोग विभिन्न तकनीकी आयामों के रूप में सकते हैं ।
कार्यपालक निदेशक डॉ पाण्डेय ने बताया कि आज प्रदेश के 313 विकासखण्डों में एक साथ कक्षा का शुभारंभ किया गया। महात्मागांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्व विद्यालय के कुलपति डॉ वरद मिश्रा सतना जिला के मझगवां में एवं निदेशक सीएमसीएलडीपी परियोजना अमरजीत सिंह सतना जिले में एवं डॉ विरेन्द्र व्यास निदेशक सेल बैरसिया भोपाल तथा टास्क मैनेजर डॉ प्रवीण शर्मा सीहोर जिले में कक्षा शुभारंभ अवसर पर शामिल रहे।
कक्षा शुभारंभ अवसर पर कार्यपालक निदेशक डॉ पाण्डेय की उपस्थिति में विकासखण्ड औबेदुल्लागंज के वीर सावरकर महाविद्यालय परिसर में “एक पेड माँ के नाम” अभियान के तहत छायादार एवं फलदार पौधों का रोपण किया गया। हर घर तिरंगा अभियान के तहत तिरंगा रैली निकाली गई, इस अवसर पर स्मृति चिन्ह के रूप में कार्यपालक निदेशक को भोजपुर मंदिर छायाचित्र भेंट किया गया।कार्यक्रम में जन अभियान परिषद के संभाग समन्वयक वरुण आचार्य, जिला समन्वयक कल्याण सिंह राजपूत, ब्लॉक समन्वयक निशा बहेकार, नवांकुर संस्था से सुनील सेरिया, वीर सिंह चौहान, ओमप्रकाश चौहान, बारेलाल नायक, हरनाम सिंह, मेंटर सुनैना लोवंशी, प्रेमनारायण सोनी, बृजमोहन मजोका, सुनीता मालवीय, सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित थे।