यंग अचीवर्स के प्रदेश स्तरीय संवाद कार्यक्रम में विक्रम ने किया रायसेन जिले का प्रतिनिधित्व
औबेदुल्लागंज। स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर प्रदेश. सरकार ने अनेकों क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर रहे युवाओं को भोपाल के टाउन हाल में आमंत्रित किया था। यंग अचीवर्स के इस कार्यक्रम में औबेदुल्लागंज विकास खण्ड के मप्र जन अभियान परिषद में मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व विकास पाठयक्रम की शिक्षा प्राप्त कर रहे वार्ड एक विशनखेड़ा के विक्रम सिंह यादव ने रायसेन जिले का प्रतिनिधित्व किया। मालूम हो कि विक्रम ने सुशासन की दिशा में अपने वार्ड में विकास कार्यों को त्वरित कराने में अपना अमूल्य योगदान दिया था। साथ ही डिजिटल इंडिया के तहत लगभग 30 योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाकर उसमें सर्टिफिकेशन प्राप्त किया। इसके बाद जन अभियान परिषद की ब्लाक समन्वयक निशा बहेकार ने उनके नाम को राज्य स्तरीय कार्यक्रम हेतु जिले में भेजा। जिला कार्यालय में जिला समन्वयक कल्याण सिंह राजपूत ने विक्रम के कार्य का रिीक्षण कर आगे के लिए रिकमेंट किया। सर्टिफिकेशन एवं उनकी प्रस्तुति को देख जिले से नेतृत्व करने भोपाल भेजा गया। विक्रम का नाम अब प्रदेश के युवा अचीवर्स की लिस्ट में शामिल हो रहा है, क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों एवं समाजसेवियों ने विक्रम के इस कार्य पर उन्हें बधाई प्रेषित की है।