नगर विकास प्रस्फुटन समिति मण्डीदीप ने 87 बालिकाओं को सिखाया आत्मरक्षा के गुण
आज के समय में आत्मरक्षा की बहुत ही आवश्यकता है। खासकर के बालिकाओं में आत्मरक्षा के गुण होना बहुत ही जरूरी है। जिससे समय आने पर वह अपनी आत्मरक्षा कर सकें। इसी बात को ध्यान में रखकर नगर विकास प्रस्फुटन समिति मण्डीदीप की सचिव राधिका पाल,एवं अध्यक्ष अमित जैन ने एक अभिनव पहल शुरू की । क्षेत्र की बालिकाओं को अत्मनिर्भर बनाने की मन में भाव लेकर सर्वप्रथम श्रीमति पाल ने स्कूल की बालिकाओं को चिन्हित किया। इसके बाद संबधित कार्य केप्रशिक्षण के साथ समन्वय कर नगर के स्वेच्छिक संगठन एवं संबधित विभाग का भी सहयोग लिया। समिति के सदस्यों ने इस कार्य को करने पूरी सहमति प्रदान की। नवांकुर संस्था मण्डीदीप सेक्टर के कार्यक्रम समन्वयक वीर सिंह चैहान ने इस कार्य में सहयोग प्रदान करते हुए 10 दिवस तक विभिन्न गतिविधियों में भाग लिया। इस कार्यक्रम में 87 बालिकाओ को नगर के बास्केटबाल ग्राउंड में प्रशिक्षण प्रदान किया गया। इस कार्यक्रम की सफलता यह रही की इस प्रशिक्षण से 9 बालिकाओं को नेशनल खेल प्रतियोगिता में शामिल कराने छिंदवाड़ा भेजा गया। इस प्रशिक्षण की सफलता पर जन अभियान परिषद की ब्लाक समन्वयक निशा बहेकार ने सराहना की एवं सभी समितियों से ऐसा कार्य करने की प्रेरणा दी। इसप्रशिक्षण में समिति अध्यक्ष राधिका पाल अमन पात्रे, हरिओम विश्वकर्मा ,सुन्दरलाल लोवंशी ,सपना मिश्रा ,लीला कहार का विशेष सहयोÛ रहा।
1- कमजोर परिवार के बच्चियों का चिन्हित किया
2 - 87 बालिकाओं को कराटे के माध्यम से 11 दिन प्रशिक्षण
3. 9 बालिकाओं को नेषल खेल प्रतियोगिता के लिए भेजा गया।