भोपाल। योजना सांख्यिकी विभाग अपने उपक्रम जन अभियान परिषद द्वारा चलाए जा रहे मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व विकास पाठयक्रम के अंतर्गत  चले रहे समाजसेवा की पढ़ाई कर रहे  BSW/MSW - Students से अब  सरकार में चल रही विभिन्न योजनाओं का मूल्यांकन करवाएगा। इस को लेकर आज आदेश जारी कर दिए गए हैं।  सरकार की इस पहल से योजनागत कार्यों में पारदर्शिता आ सकेगी एवं समुदाय को विकास कार्य में सहभागी होने का मौका मिलेगा।  गौरतलब है कि  नीति आयोग द्वारा विकास प्रक्रियाओं को उत्प्रेरित करने, संस्थागत क्षमता विकास को बढ़ाने और आपसी संवर्धन के लिए समुदाय के साथ समान स्तर के इंटरफ़ेस को सक्षम बनाने हेतु विभिन्न प्रमुख ज्ञान और अनुसंधान संस्थानों को एक साथ जोड़ने राज्यों को कहा गया है।  इसी क्रम में मप्र सरकार एक उत्कृष्ट उदाहरण के तौर पर मप्र जन अभियान परिषद  के समन्वय में समुदाय में बदलाव की कोशिश कर रही है। 

 

न्यूज़ सोर्स :