बालाघाट। विगत  माह से लालबर्रा तहसील अंतर्गत ग्राम पाथरी, नयाटोला ,बड़गांव ,रटेगांव,खमरिया तथा नेवरगांव  ,के संयुक्त जंगल में तथाकथित शेरनी अपने शावकों के साथ विचरण  करने की खबर है। ग्रामीणों का कहना है कि शेरनी    ग्रामीणों के गौवंश तथा मवेशीयों पर हमला कर अपना शिकार बना रही है । क्षेत्र के समाजसेवी सुमेन्द्र पटले ने वन विभाग से आग्रह कियया है कि  वन विभाग  उपरोक्त सभी ग्रामों में जनजागरूकता फैलाएं एवं ग्राम पंचायतों में सावधानी हेतु मुनादी करवाया जाय, एवं शेरनी को पकड़ने  कार्यवाही करे। 

 

न्यूज़ सोर्स : ipm