महाकुंभ में माता-पिता के सम्मान की अलख, 101 संत महात्माओं का सम्मान करेगी संस्कार सेना
सनातन धर्म की आस्था के प्रतीक सबसे बड़े महापर्व अमृत महाकुंभ जोकि यूं तो 12 वर्ष में एक बार आता है किंतु इस महाकुंभ की विशेषता कुछ अलग है जिन तिथियां का जो अनूठा संयोग महाकुंभ में बना है वह 144 वर्ष बाद आया है ऐसे पवन अवसर के दौरान संस्थापक हरभजन जांगड़े राष्ट्रीय सचिव अलका धुर्वे राष्ट्रीय अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ रोहित यादव मंडलोई राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रकाश दुबे एवं सोनिका जांगड़े ने मां गंगा में डुबकी लगाई नमन करने के पश्चात श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर वाल योगी बालकृष्ण दास त्यागी जी महाराज एवं श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर श्री राम भूषण दास जी महाराज के आश्रम पहुंचे आशीर्वाद लिया तथा आगामी 30 जनवरी 2025 को आयोजित 101 संत महात्माओं के सम्मान के भव्य कार्यक्रम का आमंत्रण दिया गौरतलब है कि प्रयागराज महाकुंभ सेक्टर 17 में संस्कार सेना द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में भारत के विभिन्न राज्यों से एक से बढ़कर एक संत महात्मा महामंडलेश्वर एवं मठाधीश प्रमुख रूप से उपस्थित रहेंगे जिनके दर्शन मात्र से जीवन सार्थक हो जाता है उनका आशीर्वाद मिलेगा संस्थापक जांगड़े ने अपने पदाधिकारीयों से आव्हान किया है कि कार्यक्रम में अधिक से अधिक सम्मिलित होकर धर्म लाभ अर्जित करें