केवलारी -  आशीष भराड़े के मार्गदर्शन में आमजन के गुम हुये मोबाईल की CEIR पोर्टल का उपयोग कर कुल 06 मोबाईल ट्रेस कर मोबाईल के मालिको कृष्ण कुमार यादव निवासी बोथिया, शिवा ठाकुर निवासी लोपा, रजनीश भलावी नि. केवलारी, कुलदीप झारिया निवासी सुकतरा, नवनीत राकेशिया निवासी मुनगापार, रामकुमार जंघेला निवासी मोहगांव को सूचित कर थाना बुलाया गया तथा आज दिनांक को थाना परिसर केवलारी में उनके गुम हुये मोबाईल वापस किये गये। सराहनीय कार्य निरी. चैनसिंह उड़के, प्र.आर. 99 सादिक मंसूरी, आर. 191 आकाश शरणागत, आर. 736 दुर्गेश पटेल, आर. 633 सुधीर ठाकुर

न्यूज़ सोर्स : ipm