नई दिल्ली। वरिष्ठ कांग्रेस नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ ने शुक्रवार को कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में विपक्ष की ओर से प्रधानमंत्री पद का चेहरा होंगे। पीटीआइ से ई-मेल पर लिए गए इंटरव्यू में कमल नाथ ने कहा कि राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा सत्ता की राजनीति के लिए नहीं बल्कि देश के आम लोगों के लिए निकाल रहे हैं। जहां तक वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव की बात है, राहुल गांधी केवल विपक्ष का चेहरा नहीं बल्कि उसकी ओर से प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार भी होंगे। बता दें कि कमल नाथ पहले ऐसे नेता हैं जो राहुल गांधी की प्रधानमंत्री के रूप में उम्मीदवारी के समर्थन में आगे आए हैं।

कमल नाथ ने यह भी कहा कि विश्व के इतिहास में इतनी लंबी पदयात्रा किसी ने नहीं की है। देश के लिए गांधी परिवार जितना बलिदान भी किसी ने नहीं किया होगा। राहुल गांधी सत्ता के लिए राजनीति नहीं करते, वे जनता की राजनीित करते हैं। इस यात्रा के जरिए राहुल गांधी बेहद लोकप्रिय हो रहे हैं।

न्यूज़ सोर्स : ipm