मध्य प्रदेश में सब इंजीनियर और टेक्नीशियन पदों पर भर्ती, 5 अगस्त से शुरू आवेदन
मध्य प्रदेश एंप्लोय सेलेक्शन बोर्ड (MPESB) ने ग्रुप 3 सब इंजीनियर, सहायक मानचित्रकार, टेक्नीशियन और अन्य पदों पर भर्ती का आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। जिसके बाद 5 अगस्त से इन पदों के लिए esb.mponline.gov.in वेबसाइट पर आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू हो रही है। वहीं एप्लिकेशन फॉर्म सब्मिट करने की आखिरी तारीख 19 अगस्त 2024 है। आवेदन शुल्क जमा करने भी यही लास्ट डेट है।
मध्य प्रदेश की यह भर्ती डायरेक्ट, कॉन्टेक्ट और बैकलॉग टाइप से की जाएगी। किसके लिए कितनी वैकेंसी निकाली गई हैं, इसकी डिटेल्स अभ्यर्थी नीचे टेबल में विस्तार से देख सकते हैं।
वैकेंसी | टाइप |
डायरेक्ट | 276 |
कॉन्टेक्ट (संविदा) | 02 |
बैकलॉग | 05 |
कुल | 283 |
मध्य प्रदेश ग्रुप 3 की सरकारी नौकरी पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास संबंधित ट्रेड में डिग्री/डिप्लोमा/आईटीआई का सर्टिफिकेट होना चाहिए। पदानुसार विस्तृत योग्यता अभ्यर्थी भर्ती के आधिकारिक नोटिफिकेशन से चेक कर सकते हैं।
- आयुसीमा- न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष। आरक्षित वर्गों के लिए छूट का प्रावधान भी किया गया है।
- चयन प्रक्रिया- इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के जरिए किया जाएगा।
- आवेदन शुल्क- सामान्य और अन्य राज्यों के अभ्यर्थियों को आवेदन के दौरान 560 रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। वहीं अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति और ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए यह शुल्क 310 रुपये तय किया गया है।
-
5 अगस्त से अभ्यर्थी esb.mponline.gov.in पर ऑलाइन अप्लाई कर सकते हैं।